31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएनसीयू के चिकित्सक छुट्टी पर बीमार नवजात को नहीं लिया भर्ती

जमुई : सदर अस्पताल स्थित विशेष नवजात शिशु इकाई केंद्र के चिकित्सक के वर्तमान में अवकाश पर रहने से बच्चों का इलाज कराने आये लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार नवजात बच्चा के स्वास्थ सुविधा को लेकर विभाग के द्वारा वर्ष 2017 में सदर अस्पताल परिसर में करोड़ों की […]

जमुई : सदर अस्पताल स्थित विशेष नवजात शिशु इकाई केंद्र के चिकित्सक के वर्तमान में अवकाश पर रहने से बच्चों का इलाज कराने आये लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार नवजात बच्चा के स्वास्थ सुविधा को लेकर विभाग के द्वारा वर्ष 2017 में सदर अस्पताल परिसर में करोड़ों की लागत से आधुनिक संसाधन युक्त विशेष नवजात शिशु इकाई केंद्र का स्थापना किया गया.
इसके उपरांत योग्य चिकित्सक, एएनएम सहित अन्य कर्मी का भी पदस्थापन किया गया. लेकिन वर्तमान में अस्पताल आए लोगों को इसका शत-प्रतिशत लाभ नहीं मिल रहा है.
अधिकतर मरीज को इस केंद्र से रेफर ही किया जाता है. जानकारी के अनुसार वर्तमान में उक्त केंद्र में डा. अजय कुमार पदस्थापित हैं. बीते दो दिन से उनके अवकाश पर रहने के कारण केंद्र पर कार्यरत अन्य कर्मी के द्वारा मरीजों को अन्यत्र जाने को कहा जा रहा है. स्वास्थ्य कर्मी कहते हैं कि जब डॉक्टर साहब ही नहीं है तो कैसे भर्ती ले सकते हैं.
सोमवार को अपने जुड़वा बच्चे के इलाज को लेकर पहुंचे जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के बेलंबा गांव निवासी कविता कुमारी ने बताया कि छह दिन पूर्व जन्मे नवजात को चिकित्सक के परामर्श के बाद यहां इलाज करवाने आयी हूं. यहां कार्यरत कर्मी के द्वारा दूसरे चिकित्सक के पास जाने की सलाह दे रहे हैं. मैं परेशान हूं, क्या करूं, कुछ समझ में नहीं आ रहा है. इसके बाद माता-पिता अपने बीमार नवजात को लेकर घर लौट गये.
कहते हैं सदर अस्पताल अधीक्षक
इस बाबत पूछे जाने पर सदर अस्पताल अधीक्षक डाॅ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि नवजात को भर्ती न करने की मुझे कोई शिकायत नहीं मिली है. विशेष नवजात शिशु इकाई केंद्र के चिकित्सक के अवकाश पर रहने के कारण सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में सेवारत चिकित्सकों को इलाज करने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यकलाप को लेकर शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें