21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्मदाह करने नहीं आये शिक्षक, दिन भर परेशान रहे पुलिस व पदाधिकारी

जमुई : जिले के अलीगंज प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मतवलवा के सहायक शिक्षक वीरेंद्र पांडेय के द्वारा समाहरणालय के समक्ष शुक्रवार को आत्मदाह करने की घोषणा को लेकर दिन भर अधिकारी परेशान रहे. इसे लेकर समाहरणालय परिसर में मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस वाहन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश्वर शर्मा सहित पुलिस पदाधिकारी और जवान […]

जमुई : जिले के अलीगंज प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मतवलवा के सहायक शिक्षक वीरेंद्र पांडेय के द्वारा समाहरणालय के समक्ष शुक्रवार को आत्मदाह करने की घोषणा को लेकर दिन भर अधिकारी परेशान रहे. इसे लेकर समाहरणालय परिसर में मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस वाहन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश्वर शर्मा सहित पुलिस पदाधिकारी और जवान मुस्तैद रहे.
लेकिन दिन भर बीत जाने के बाद भी उक्त शिक्षक समाहरणालय के समक्ष नहीं पहुंचा. इस बाबत पूछे जाने पर बीईओ श्री शर्मा ने बताया कि उक्त शिक्षक वेतन बंद करने की शिकायत को लेकर बीते 25 जनवरी को समाहरणालय के पास धरना भी दिया था.
जिसमें शिक्षक के द्वारा आरोप लगाया गया था कि बीआरपी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिना कारण के हमारा वेतन रोक दिये हैं और विभागीय कार्रवाई को लेकर नोटिस भी जारी किये हैं. इसके उपरांत एसडीओ को आवेदन भेज कर समाहरणालय के समक्ष आत्मदाह करने की घोषणा की थी. लेकिन अबतक शिक्षक यहां नहीं पहुंचे हैं.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बीईओ को लिखा था पत्र
इस बाबत पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु बताते हैं कि अनुमंडलाधिकारी लखींद्र पासवान के द्वारा मुझे जानकारी दिया गया है कि उक्त शिक्षक जिलाधिकारी को एक लिखित आवेदन देकर बताया गया है कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के द्वारा बीते अक्तूबर माह से बिना कारण मेरे वेतन पर रोक लगा कर कानूनी कार्रवाई करने का पत्र दिया गया है.
मेरे द्वारा विद्यालय का प्रभार वरीय शिक्षक को दिया गया है. इसके बावजूद मेरा वेतन बंद है. उन्होंने बताया कि उक्त पत्र में शिक्षक के द्वारा समाहरणालय के पास आमरण अनशन एवं आत्मदाह करने की बात भी कहा गया है.
शिक्षक पर दर्ज करायी जायेगी प्राथमिकी
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश्वर शर्मा ने बताया कि उक्त शिक्षक के द्वारा बार-बार निर्देश देने के बाद भी विभाग के नियमों की अवहेलना किया गया है, जो उचित नहीं है. बीईओ श्री शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा लिखित जानकारी दी गयी थी कि उक्त शिक्षक का इंटरमीडिएट अंक पत्र फर्जी है. इसमें अधिक अंक दिखा कर नियोजन इकाई द्वारा हुए नियुक्ति कर ली गयी है.
ग्रामीणों की शिकायत के बाद उक्त शिक्षक के प्रमाण पत्र की जांच-पड़ताल करने पर गड़बड़ी पाया गया है. उक्त शिक्षक के कार्यकलाप से योग्य अभ्यर्थी की मेधा एवं संविधान प्रदत्त रोजगार के अधिकार का भी हनन है. उन्होंने बताया कि उक्त शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें