31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई : जमुई स्टेशन पर प्लेटफार्म विस्तारीकरण में अनियमितता बरतने पर लोगों में आक्रोश

जमुई : हावड़ा-दानापुर रेलखंड पर स्थित जमुई रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म विस्तारीकरण कार्य में संवेदक के द्वारा अनियमितता बरतने को लेकर यात्री सहित स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. यात्री सहित अन्य लोग बताते हैं कि प्लेटफार्म विस्तारीकरण निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. जबकि इस बाबत निर्माण कार्य स्थल […]

जमुई : हावड़ा-दानापुर रेलखंड पर स्थित जमुई रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म विस्तारीकरण कार्य में संवेदक के द्वारा अनियमितता बरतने को लेकर यात्री सहित स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. यात्री सहित अन्य लोग बताते हैं कि प्लेटफार्म विस्तारीकरण निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. जबकि इस बाबत निर्माण कार्य स्थल पर रहे संवेदक के कर्मियों का बार-बार ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद भी कार्य में सुधार नहीं हो रहा है.
आक्रोश जताते हुए लोग बताते हैं कि ईंट-सिमेंट के साथ पक्का कार्य में निर्माण के बाद कई दिनों तक पानी देना भी आवश्यक होता है. लेकिन जमुई रेलवे स्टेशन पर हो रहा प्लेटफार्म विस्तारीकरण कार्य में इन सबका ख्याल नहीं रखा जा रहा है. दर्जनों रेलयात्री सहित अन्य लोगों ने विभाग के अधिकारी से अबतक हुए निर्माण कार्य की जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग किया है.
निर्माण स्थल पर नहीं लगाया गया है साइन बोर्ड : नियमानुसार किसी भी संवेदक के द्वारा निर्माण से पूर्व साइन बोर्ड़ लगाने का प्रावधान किया गया है. लेकिन जमुई रेलवे स्टेशन पर संवेदक द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. प्लेटफार्म के दोनों ओर कई दिनों से निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन अब तक साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है.
छह जुलाई को हुआ था प्लेटफार्म विस्तारीकरण का शिलान्यास
छह जुलाई को जब जमुई रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म विस्तारीकरण सहित अन्य यात्री सुविधा को लेकर शिलान्यास किया गया था, तो रेलवे यात्रियों में हर्ष व्याप्त था, लेकिन निर्माण कार्य में उदासीनता बरतने को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
विकास कार्य को प्रारंभ करने के पूर्व साइड पर साइन बोर्ड़ लगाना आवश्यक है. इसे लेकर उक्त साइड पर कार्यरत अधिकारी से बात कर अविलंब साइन बोर्ड लगवा कर सही ढंग से कार्य करवाया जायेगा.
रंजीत सिंह, सूचना पदाधिकारी, दानापुर मंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें