Advertisement
जमुई : 75 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति नहीं होने पर होगी कार्रवाई
जमुई : सरकारी विद्यालय में नामांकित छात्रों का 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं हो पा रही है. जबकि अनुदानित विद्यालय में स्थिति और खराब है. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार विद्यालय का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि विद्यालय में मात्र 30 प्रतिशत […]
जमुई : सरकारी विद्यालय में नामांकित छात्रों का 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं हो पा रही है. जबकि अनुदानित विद्यालय में स्थिति और खराब है. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार विद्यालय का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि विद्यालय में मात्र 30 प्रतिशत छात्र ही उपस्थित हो पाते हैं.
अनुदानित विद्यालयों की स्थिति और खराब है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विभाग को मिली शिकायत के बाद निदेशक के निर्देशानुसार विद्यालय के औचक निरीक्षण अभियान में खुलासा हुआ है कि 70 से 80 फीसदी प्रारंभिक विद्यालय ऐसे हैं. जहां बच्चों की उपस्थिति मात्र 30 प्रतिशत है. शेष 20 से 30 फीसदी स्कूलों में बच्चे की उपस्थिति ठीक-ठाक है. निरीक्षण के बाद भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा विभाग के आला अधिकारी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति नहीं होने से चिंतित हैं.
शिक्षाविद की मानें तो उनके अनुसार या दर्शाता है कि विद्यालय का संचालन ठीक से नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा कक्षा 1 से 8 तक में नामांकित बच्चों को स्कूल ड्रेस सहित अन्य राशि खाता में दिया जा रहा है. छात्राओं को तो 12वीं कक्षा तक पोशाक सहित अन्य मद में भी राशि दिया जा रहा है. लेकिन इसे लेकर विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत होना अनिवार्य बनाया गया है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी बताते हैं कि जिस सरकारी विद्यालय में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति नहीं होती है उसके प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई किया जायेगा. अनुदानित विद्यालय में ऐसी खबर मिलती है तो उसकी मान्यता रद्द करने को लेकर विभाग को भी लिखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement