जमुई : बिहार के जमुई मेंझाझा स्टेशन पर अपलाइन के यार्ड में मालगाड़ी द्वारा ढोये जा रहे पत्थर की इंजन शनिवार को अचानक बेपटरी हो गयी. इस कारण कामगारों के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना झाझा स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास पोल संख्या 365/19 की है. घटना की सूचना स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन को दी गयी.
त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टेशन प्रबंधक ने यातायात निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता, टीएलआई धर्मेंद्र कुमार, आपातकालीन केरेज के एस हेम्ब्रम, ईओडब्ल्यू सहायक वरुण कुमार, अनुभाग अभियंता अमित कुमार समेत कई रेलवे पदाधिकारियों को अविलंब सूचना देते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर बेपटरी हुए इंजन को पटरी पर लाने की कवायद के लिए कहा गया. घटना की सूचना मिलते ही सभी पदाधिकारियों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मालगाड़ी के इंजन को पटरी पर लाने की कोशिश शुरू कर दी गयी थी.
स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि झाझा यार्ड में विस्तारीकरण का कार्य हो रहा है. इसी कारण मालगाड़ी के द्वारा पत्थर ढोया जा रहा है. उसी पत्थर ढोनेवाली मालगाड़ी आगे और पीछे करने के दौरान इंजन बेपटरी हो गई. जिस कारण लगभग 4 से 5 घंटे तक कार्य बाधित रहा उन्होंने बताया कि क्योंकि यार्ड का मामला था, इसलिए मालगाड़ी के बेपटरी होने के बावजूद यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. मौके पर सहायक स्टेशन प्रबंधक रवि कुमार माथुरी के अलावा कई रेलवे अधिकारी मौजूद थे.