परिजन जता रहे डूब कर मौत होने की आशंका
Advertisement
तालाब से रिक्शा चालक का शव बरामद
परिजन जता रहे डूब कर मौत होने की आशंका रो-रो कर परिजनों का हाल बेहाल जमुई : सदर थाना क्षेत्र के सहुर-पुतेरिया गांव स्थित तालाब से मंगलवार सुबह 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल […]
रो-रो कर परिजनों का हाल बेहाल
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के सहुर-पुतेरिया गांव स्थित तालाब से मंगलवार सुबह 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया है.
मृतक की पहचान पुतेरिया गांव निवासी वासुदेव राम के 30 वर्षीय पुत्र सूरज राम के रूप में किया गया है. बताया जाता है कि उक्त युवक रिक्शा चलाता था. सोमवार देर शाम अपने घर से निकला था. जिसके बाद वह देर रात तक लौट कर घर नहीं आया तब परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. मंगलवार सुबह तक जब उसका कुछ पता नहीं चल सका तब लोगों ने संदेह के आधार पर तालाब में खोजबीन शुरू की. काफी देर तलाशी के बाद उसका शव तालाब में डूबा मिला.
जिसके बाद लोगों के सहयोग से उसे बाहर निकालकर इसकी सूचना पुलिस को दी. परिजनों ने बताया कि मृतक रिक्शा चला कर परिवार का भरण-पोषण करता था. प्रतिदिन वह शाम में तालाब में स्नान करने जाता था. उन्होंने तालाब में डूबकर युवक की मौत होने की आशंका जतायी. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों ने मृतक के परिवार को सरकारी सहायता राशि दिये जाने की बात कही है. युवक की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य था तथा वह अपने पीछे दो बेटी और दो बेटों को छोड़ गया है. घटना के बाद से मृतक के परिवार सहित गांव स्थित आसपास के सभी घरों में मातम पसर गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement