31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना पैसे के काम कर रहे हैं कर्मी, देखनेवाला कोई नहीं

जिले में संचालित अल्पावास गृह का हाल जमुई : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड सामने आने के बाद सभी जिलों में संचालित बालिका गृह, अल्पावास गृह आदि की व्यवस्था पर चर्चा शुरू हो गयी है. अधिकारियों द्वारा उनका लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. जमुई नगर क्षेत्र के नारडीह मुहल्ले के समीप किराये के भवन में […]

जिले में संचालित अल्पावास गृह का हाल

जमुई : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड सामने आने के बाद सभी जिलों में संचालित बालिका गृह, अल्पावास गृह आदि की व्यवस्था पर चर्चा शुरू हो गयी है. अधिकारियों द्वारा उनका लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. जमुई नगर क्षेत्र के नारडीह मुहल्ले के समीप किराये के भवन में समाज कल्याण विभाग और महिला विकास निगम के द्वारा मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत अल्पावास गृह संचालित है, लेकिन यहां कि व्यवस्था बदहाल है. कहने को तो अल्पावास गृह का कार्य संचालन 16 जनवरी 2017 से जिले में जन प्रगति नामक संस्था के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन अल्पावास गृह में कार्यरत कर्मियों को आज तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.
इसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार 18 से 35 वर्ष की परित्यक्त, दहेज या घरेलू हिंसा की शिकार महिला और लड़कियों को रखने को लेकर बनाये गये अल्पवास गृह में वर्तमान में कुल पांच लड़की है. इन्हें सरकार के निर्देशानुसार नाश्ता खाना समेत सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रावधान है.
सरकार के द्वारा यहां प्रवास करने वाली लड़की या महिला के मनोरंजन को लेकर खेल कूद व वाद्ययंत्र सिखाने, सिलाई, कढ़ाई-बुनाई आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाने का प्रावधान है. अल्पवास गृह में दो प्रशिक्षण पुनर्वास पदाधिकारी, एक काउंसेलर, एक लिपिक सह लेखापाल, एक परिचारी प्रवर, तीन प्रहरी, दो सफाई कर्मी और एक रसोईया अनुबंध पर कार्यरत हैं, लेकिन विगत 15 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण इनकी स्थिति दयनीय है. लोगों ने बताया कि वेतन की आस में लगातार कार्य कर रहे हैं.
एक जनवरी 2017 को हुआ इकरारनामा, अब तक नहीं मिला है किराया, दिया जा रहा आश्वासन
अल्पवास गृह को लेकर मकान किराये पर देने वाले डॉ अशोक गुप्ता ने कहा कि एक जनवरी 2017 को अल्पवास गृह संचालन के लिए मेरे साथ इकरारनामा किया गया, लेकिन आज तक अल्पावास गृह संचालक के द्वारा किराया का भुगतान नहीं किया गया है. किराया भुगतान करने को लेकर आश्वासन जरूर दिया जा रहा है.
वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि अल्पवास गृह संचालन को लेकर हमलोगों को विशेष कोई जानकारी नहीं है. इसे लेकर कभी कोई शिकायत सुनने को नहीं मिली है. वैसे भी इसका संचालन दो मंजिला माकान में हो रहा है, जिसके बारे में हम लोगों को बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें