झाझा रेल थाना में प्रेसवार्ता के दौरान रेल डीआइजी ने दी जानकारी
Advertisement
ट्रेन लुटेरा सहित दो अपराधी गिरफ्तार
झाझा रेल थाना में प्रेसवार्ता के दौरान रेल डीआइजी ने दी जानकारी झाझा : 26 जून को डाउन पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस की एसी बोगी में हुई लूटपाट की घटना का उद्भेदन रेल पुलिस ने कर लिया है. इस कांड के सरगना सहित दो लुटेरा को गिरफ्तारी भी कर लिया गया है. अन्य लुटेरे को भी […]
झाझा : 26 जून को डाउन पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस की एसी बोगी में हुई लूटपाट की घटना का उद्भेदन रेल पुलिस ने कर लिया है. इस कांड के सरगना सहित दो लुटेरा को गिरफ्तारी भी कर लिया गया है. अन्य लुटेरे को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उक्त जानकारी बुधवार को झाझा रेल थाना में प्रेसवार्ता के दौरान रेल डीआइजी बीके झा ने दी. उन्होंने बताया कि इस कांड के उद्भेदन को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया था. टीम के अधिकारियों ने छापेमारी कर इस गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी बचे अपराधियों की भी पहचान कर ली गयी है. उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
गिरफ्तार नहीं होने की स्थिति में फरार आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती भी की जायेगी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान बांका जिला अंतर्गत सुईया थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी उस्मान अंसारी के पुत्र संतान के रूप में हुई है, जबकि दूसरे गिरफ्तार आरोपित की पहचान बांका जिला के ही आनंदपुरा ओपी के आसोडा गांव निवासी अनुल अंसारी के पुत्र शमीम अंसारी के रूप में की गयी है. मौके पर रेल डीएसपी सियाराम गुप्ता, रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, निरीक्षक कृपा सागर, रेल इंटेलिजेंस अधिकारी पवन कुमार तिवारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
पहले भी जा चुके हैं जेल
जमालपुर रेल पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आयी कि ये दोनों काफी खतरनाक अपराधी हैं. गैंग बनाकर सड़क लूट, रंगदारी समेत कई तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. कई थानों में इन दोनों के विरुद्ध मामला भी दर्ज है. दोनों जेल भी जा चुका है. डीआइजी ने बताया कि सुनियोजित तरीके से इलाका छोड़ कर रेल लूट की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया था. अनुसंधान के क्रम में लूटी गयी मोबाइल व उसके सिम के सीडीआर के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की गयी है. गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट के पांच मोबाइल, दो हजार नकद भी बरामद किया गया है. रेल डीआइजी ने बताया कि रेल थाना क्षेत्र में हमलोगों की तीखी नजर है. इसे लेकर सभी थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी मुस्तैद हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement