जमुई : नगर थाने के आजाद नगर मुहल्ला निवासी मो. निजाम के पुत्र सिकंदर खान की शनिवार की दोपहर धारदार हथियार से प्रहार कर तथा ईंट से कूचकर अमरथ में हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को अमरथ गांव स्थित मो अनवर के घर के एक बंद कमरे से बरामद किया है. बताया जाता है कि किसी ने फोन कर सिकंदर खान को अपने घर बुलाया था. दोपहर बाद सिकंदर खान बाइक से अमरथ गया था. मृतक के परिजनों ने बताया कि हमें सूचना मिली कि अमरथ गांव में सिकंदर का किसी से लड़ाई हो रही है.
जब हमलोगों ने पहुंच कर छानबीन की तो देखा कि एक कमरे में सिकंदर लहूलुहान जमीन पर पड़ा हुआ है. इसके अलावा मृतक के परिजन ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. घटना को लेकर देर शाम तक सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ा हुआ था. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय विश्वास ने बताया कि सिकंदर का शव अमरथ निवासी मो अनवर के घर से बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष श्री विश्वास ने बताया कि परिजनों ने अब तक लिखित आवेदन नहीं दिया है.