जमुई : जमुई-खैरा मुख्य मार्ग पर यात्रा करना इन दिनों लोगों के लिए खतरनाक होता जा रहा है और इसका कारण सड़क पर बना गड्ढा नहीं बल्कि इंदपै गांव के समीप आधी सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़ा ट्रक है. जिसके कारण आधी सड़क ही लोगों की आवाजाही के लिए उपलब्ध हो पाता है. जिस पर बड़ी संख्या में वाहनों का परिचालन होता है और किसी भी वक्त दुर्घटना की गुंजाइश बनी रहती है. बताते चलें उक्त स्थान से होकर एक रास्ता बालू घाट को भी जाता है. और बालू घाट पर बालू उठाव को लेकर बड़ी संख्या में ट्रकों का आवागमन होता है. परंतु जिलाधिकारी द्वारा दिन में पोकलेन मशीन से बालू उठाव पर रोक लगा दिया गया है.
जिस कारण दिनभर बड़ी संख्या में ट्रक आते तो हैं परंतु बालू लादकर वापस नहीं जा पाते. जिस कारण सभी ट्रक को बालू घाट पर ही खड़ा रखना पड़ता है. परंतु इतनी बड़ी संख्या में ट्रकों का आगमन होता है कि बालू घाट से ट्रक होते हुए इंदपै गांव के समीप से जमुई की तरफ बड़ी संख्या में सड़क के दोनों किनारे पर खड़ा कर दिया जाता है. जिस कारण उक्त मार्ग पर यात्रा करना अब खतरे से खाली नहीं रह गया है. लोगों की मानें तो ट्रकों के बेतरतीब ढंग से खड़ा कर देने के बाद दूसरे किसी भी वाहन के परिचालन के लिए उपयुक्त जगह नहीं बचता है. वही पूरे दिन ट्रकों के खड़ा रहने के कारण आधी सड़क अतिक्रमित हो गई है. लोगों ने कहा है कि एक तरफ जहां जिला मुख्यालय क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ खैरा जमुई मुख्य मार्ग पर दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे ट्रकों को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है. लोगों ने उक्त ट्रकों को लगवाने के लिए जगह निर्धारण करने अथवा नो एंट्री लगाने की मांग की है.