जमुई/झाझा : झाझा के मनिहारा जंगल में पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपराधी प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उसके पास से अाग्नेयास्त्र भी बरामद किया गया. इस बाबत प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से झाझा का अपराधी प्रकाश यादव अपने अन्य सहयोगियों के साथ बैठक कर रहा है.
Advertisement
मुठभेड़ के बाद अपराधी प्रकाश यादव गिरफ्तार
जमुई/झाझा : झाझा के मनिहारा जंगल में पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपराधी प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उसके पास से अाग्नेयास्त्र भी बरामद किया गया. इस बाबत प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त जंगल में किसी बड़ी […]
मुठभेड़ के बाद…
इस पर झाझा के एसआइ दिनेश कुमार, सुमन चौधरी, ध्रुव कुमार, टाइगर मोबाइल समेत कई पुलिस पदाधिकारी ने जंगल को घेर कर छापेमारी शुरू की. इस दौरान जैसे ही छापेमारी अभियान शुरू किया गया तो प्रकाश यादव ने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग में ताबड़तोड़ 20 राउंड गोली चलायी. प्रकाश यादव के पास जब गोली समाप्त हो गयी व पिस्टल में गोली भरने का मौका नहीं मिला तो उसने हाथ खड़ा कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कार्रवाई के दौरान उसका साला राजेश कुमार समेत अन्य सभी साथी भागने में सफल रहा.
गिरफ्तार प्रकाश यादव के पास से पुलिस ने एक देसी राइफल, नाइन एमएम पिस्टल, तीन कारतूस के अलावे अन्य सामान बरामद किया है. प्रकाश यादव पर झाझा, बेलहर, लक्ष्मीपुर समेत कई थाना में हत्या, लूट, अपहरण, फिरौती को लेकर दर्जनों कांड दर्ज हैं. प्रकाश की गिरफ्तारी से जहां झाझा समेत जमुई जिले की पुलिस ने चैन की सांस ली है. वहीं नंबर एक सर्किल के आम ग्रामीणों में अमन चैन का भाव देखा जा सकता है.
झाझा के मनिहारा जंगल से पकड़ाया अपराधी
प्रकाश का साला व अन्य साथी भागने में सफल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement