जमुई : अतिथि शिक्षक की नियुक्ति को लेकर ऑफलाइन आवेदन के प्रथम दिन मंगलवार को पांच अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया. इस बाबत जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि गेस्ट शिक्षक की नियुक्ति को लेकर स्थानीय प्लस टू हाई स्कूल जमुई में छह काउंटर बनाये गये है.
जिसमें आगामी छह जून तक योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. डीपीओ श्री सिंह ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इसकी जांच किया जायेगा और पुनः मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि नियुक्ति की प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जायेगी और योग्य अभ्यर्थी का ही चयन किया जायेगा. बताते चलें कि उच्च विद्यालय में विज्ञान शिक्षकों की कमी को लेकर अध्ययनरत छात्र को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर विभाग के द्वारा अतिथि शिक्षकों की बहाली करने की प्रक्रिया किया जा रहा है.