31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधि व्यवस्था रखें टाइट, जेल से छूटे अपराधियों पर भी रखें नजर

सांप्रदायिक मामलों में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने का डीआइजी ने दिया निर्देश जमुई : मुंगेर प्रमंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक जितेंद्र मिश्रा ने रविवार को समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण करने और विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा […]

सांप्रदायिक मामलों में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने का डीआइजी ने दिया निर्देश

जमुई : मुंगेर प्रमंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक जितेंद्र मिश्रा ने रविवार को समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण करने और विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी प्रकार के सांप्रदायिक मामले हैं. उसमें शामिल सभी लोगों को अविलंब गिरफ्तार करें. क्योंकि पुलिस महानिदेशक के द्वारा भी यही निर्देश दिया गया है और इसमें त्वरित कार्रवाई करें.
अनुसूचित जाति/जनजाति के मामलों में पुराने सभी लंबित मामलों का अविलंब सुपरविजन कर उसका प्रतिवेदन समर्पित करें और उसमें इन मामलों में आरोपितों की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द सुनिश्चित करें. साथ ही मुआवजा के लिए भी जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजें. नक्सल मामलों में नामित सभी अभियुक्तों का त्वरित सत्यापन अभियान चलाकर करें. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें और वारंट कुर्की भी तुरंत करें. पुलिस पब्लिक फ्रेंडली के तहत जो भी लोग थाना या किसी भी पुलिस कार्यालय में आते हैं तो उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुने और उनका त्वरित निष्पादन करें.
इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि थानावार अपराधियों की सूची तैयार करें और जो भी अपराधी जमानत पर रिहा हैं, उन पर हर हाल में नजर रखें. मामला का निष्पादन होने के बाद तुरंत ही न्यायालय में उसका चार्जशीट दाखिल करें और वारंट कुर्की का जो भी मामला लंबित है. उसे अभियान चलाकर उसका निष्पादन करें. मौके पर पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ जलारेड्डी, एसडीपीओ निसार अहमद शाह, एसडीपीओ झाझा भास्कर रंजन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय लालबाबू यादव के अलावा सभी थानाध्यक्ष व पुलिस निरीक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें