27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाझा-जमुई : मनचलों की अब खैर नहीं, हर स्कूल में तैयार होगी कराटे गर्ल

जमुई : सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को घर जाने के वक्त छेड़खानी करने वाले की अब खैर नहीं. इन्हें सबक सिखाने के लिए प्रत्येक हाई स्कूल में कराटे गर्ल तैयार किये जायेंगे. उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि विभाग के द्वारा इसको लेकर एक निर्देश पत्र […]

जमुई : सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को घर जाने के वक्त छेड़खानी करने वाले की अब खैर नहीं. इन्हें सबक सिखाने के लिए प्रत्येक हाई स्कूल में कराटे गर्ल तैयार किये जायेंगे. उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि विभाग के द्वारा इसको लेकर एक निर्देश पत्र प्राप्त हुआ है.
डीइओ श्री हिमांशु ने बताया कि सेल्फ डिफेंस नामक कार्यक्रम के तहत शुरू होने वाले इस प्रशिक्षण में हाई स्कूल के नवमी क्लास में नामांकित छात्राओं को जूडो, कराटे एवं ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए प्रशिक्षक तैयार कर लिए गये हैं. प्रशिक्षण प्रत्येक सप्ताह में 3 दिन दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि विद्यालय में होने वाले इस प्रशिक्षण को लेकर लगभग 12 हजार छात्राओं को लाभ मिलने की संभावना है.
शारीरिक शिक्षक को बनाया जायेगा नोडल पदाधिकारी
छात्राओं के प्रशिक्षण को लेकर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक इसके नोडल पदाधिकारी होंगे. सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम को बेहतर तरीके से संचालन को लेकर नोडल पदाधिकारी का अहम योगदान होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिन विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक नहीं है वहां विद्यालय के प्राचार्य किसी शिक्षक को नामित कर सकते हैं. प्रशिक्षण के दौरान नोडल पदाधिकारी के द्वारा छात्राओं की उपस्थिति देखा जायेगा तथा बाद में इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जायेगी.
अक्सर छेड़खानी की शिकार होती हैं लड़कियां
छेड़खानी की घटनाओं के कारण छात्राओं को कई बार स्कूल भी छोड़ना पड़ता है. घटना में कई बालक विद्यालय के बाहर खड़े रहते हैं और छुट्टी के बाद छात्राओं के साथ छेड़खानी करने से बाज नहीं आते. डीइओ बताते हैं कि हालांकि अब तक ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है. लेकिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा नारी सशक्तीकरण को लेकर किया जा रहा प्रयास सराहनीय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें