27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका-जमुई : आरटीपीएस केंद्र पर बिचौलिये का कब्जा, कतार में खड़े रह जाते हैं लोग

बाराहाट : प्रखंड क्षेत्र के लोगों को आरटीपीएस केंद्र पर प्रमाण पत्र बनाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. केंद्र पर सुबह से लेकर शाम तक दलाल अपना कब्जा जमाये रहते हैं. यहां तक कि आरटीपीएस केंद्र के बाहर लाइन में खड़े आवेदनकर्ताओं से भी बिचौलिया मोटी रकम एठने की फिराक में रहते हैं. इन […]

बाराहाट : प्रखंड क्षेत्र के लोगों को आरटीपीएस केंद्र पर प्रमाण पत्र बनाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. केंद्र पर सुबह से लेकर शाम तक दलाल अपना कब्जा जमाये रहते हैं. यहां तक कि आरटीपीएस केंद्र के बाहर लाइन में खड़े आवेदनकर्ताओं से भी बिचौलिया मोटी रकम एठने की फिराक में रहते हैं. इन बिचौलियों की पहुंच इतनी ऊंची है कि यह सीधे आरटीपीएस केंद्र पर बैठने वाले ऑपरेटर के संपर्क में रहते हैं और बिना किसी लाइन के सीधे केंद्र के भीतर से अपना काम करवा लेते हैं.
ऐसे लोगों का आये दिन केंद्र पर मजमा लगा रहता है और एक-एक प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 300 से 900 रुपये तक वसूले जाते हैं. दलाल पहले कम पढ़े लिखे लोगों को बहला-फुसलाकर उनसे रकम वसूलते हैं उसके बाद सीधे ऑपरेटर से संपर्क कर इस दौरान केंद्र के बाहर लाइन में खड़े लोग अपनी बारी का इंतजार करते रह जाते हैं. उन्हें ऑपरेटर के द्वारा कभी सर्वर में खराबी कभी आवेदन में त्रुटि का बहाना बनाकर लौटा दिया जाता है. प्रत्येक दिन ऐसा देखा जाता है कि आरटीपीएस केंद्र के अंदर बिचौलियों का मजमा लगा हुआ रहता है और बाहर लोग अपनी बारी का इंतजार करते रहते हैं. जबकि ऑपरेटर की मिलीभगत से बिचौलिए अपना काम काफी चतुराई से करवा लेते हैं. इस काम में अंचल में तैनात कई चौकीदार की भूमिका भी संदेह के घेरे में बनी रहती है. अंचल में तैनात कई चौकीदार एक साथ 10 से 20 आवेदन संग्रह कर सीधे ऑपरेटर से संपर्क कर काम करवाने की जुगत में लगे रहते हैं. इसके लिए केंद्र पर तैनात सभी कर्मियों को बंदी बनाई मोटी रकम दी जाती है.
कहते हैं बीडीओ: इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि उनके संज्ञान में इस तरह का मामला नहीं आया है. वह आरटीपीएस केंद्र की जांच पड़ताल करेंगे अगर इस तरह का कोई भी मामला सामने आता है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
बभनगामा में खुला है बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र
प्रतिनिधि बाराहाट. प्रखंड क्षेत्र के सुदूर गांव बभनगामा में बैंकिंग सेवा बहाल करने को लेकर बैंक ऑफ बढ़ौदा के द्वारा रविवार को एक ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया. जिसका शुभांरभ चीफ मैनेजर नवीन कुमार शाह व एजीएम अतुल खरे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर चीफ मैनेजर ने कहा कि आज देश की सरकार बैंकिंग सेवा को समाज के गरीब तबके के लोगों को पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है. ताकि लोगों में बचत भावना का विकास हो. साथ ही सरकार द्वारा संचालित कई लाभकारी योजनाओं की सब्सिडी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. इस मौके पर बांका बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक सुनील कुमार, बैंक कर्मी हीरालाल दास, केंद्र के संचालक धनंजय कुमार, बभनगामा पंचायत के पूर्व पंसस जवाहर पूर्वे, भीम शाह, सुनील कुमार, जयकांत मंडल, जयप्रकाश फरियाद, संजय यादव, बेचन दास, सुभाष दास, अनिल कुमार, संवरी देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें