28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वर्षों से पेंशन नहीं मिली, वृद्ध बैठ गये अनशन पर

जमुई : दो वर्षों से पेंशन नहीं मिलने से परेशान सदर प्रखंड क्षेत्र के बालाडीह गांव निवासी 70 वर्षीय सीताबी साह शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में अनशन पर बैठ गया. उन्होंने बताया कि सरकार वृद्ध की सहायता को लेकर पेंशन योजना चलायी है. इसके तहत 400 रुपया प्रतिमाह देने का प्रावधान भी किया है. […]

जमुई : दो वर्षों से पेंशन नहीं मिलने से परेशान सदर प्रखंड क्षेत्र के बालाडीह गांव निवासी 70 वर्षीय सीताबी साह शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में अनशन पर बैठ गया. उन्होंने बताया कि सरकार वृद्ध की सहायता को लेकर पेंशन योजना चलायी है. इसके तहत 400 रुपया प्रतिमाह देने का प्रावधान भी किया है.
लेकिन कुछ अधिकारियों के उपेक्षित कार्यकलाप से जरूरतमंद लोग भी सरकार के जन कल्याणकारी योजना के लाभ से वंचित रह रह हैं. उन्होंने बताया कि इसे लेकर प्रखंड के अधिकारी के द्वारा बैंक में खाता खोलवाने को कहा गया. बैंक में खाता खोलवाने के बाद भी बीते दो वर्ष से हमें पेंशन की राशि नहीं मिल पाया है. जबकि इसे लेकर कई बार प्रखंड के अधिकारियों से मिलकर अपनी व्यथा बतायी. लेकिन अबतक लाभ नहीं मिल सका है और हम भुखमरी के कगार पर हैं. उसने बताया कि उम्र के दहलीज को देखते हुए घर के बाकी सदस्य भी तिरस्कार करते हैं. मजबूरन हम यहां अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने बताया कि जब तक मुझे सकारात्मक आश्वासन नहीं देंगे. तब तक मैं घर नहीं जाऊंगा और यही दिन रात पड़ा रहूंगा. बीडीओ विनीत कुमार ने बताया कि उन्हें किस कारण से पेंशन नहीं मिल रही है, जांच की जायेगी. तत्काल उन्हें समझा-बुझाकर घर भेजा गया है. जल्द ही उन्हें पेंशन की राशि दिलवायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें