अररिया : जोकीहाट विधानसभा उप चुनाव का बिगुल बज चुकी है. राजद से चाचा व भतीजे के अलावा अन्य उम्मीदवारों के बीच एनडीए से भी दावेदारों की संख्या में भी कई नाम सामने आ रहे हैं. यही नहीं उम्मीदवारों के समर्थक भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हो चुके हैं. सभी अपने-अपने उम्मीदवारों के टिकट को लेकर एक दूसरे को असवस्त करने में लगे हुए हैं.
सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से सासंद अल्हाज स्व तस्लीमउद्दीन के सबसे छोटे पुत्र मो शहनवाज पहले ही राजद की टिकट पर चुनाव लड़ने की मंसा जाहिर कर चुके हैं. वहीं वर्तमान सांसद सरफराज आलम के पुत्र मो आमिर गुलाब सोशल मीडिया व जन संपर्क कर खुद को टिकट का दावेदार बता रहे हैं. ज्ञात हो कि इस सीट पर तीन से 10 मई के बीच नामांकन, 11 मई को नामांकन पत्रों की जांच व 14 मई तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है. जबकि 28 मई को मतदान व 31 मई को काउंटिग है. सरफराज आलम के राजद के टिकट पर सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो चुका है.
इधर राजद के सहयोगी दल कांग्रेस से भी कई दावेदार बताये जा रहे हैं. मौलान अफाक इन दिनों जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता से घूम रहे हैं. हालांकि इस सीट पर जदयू की दावेदारी तय मानी जा रही है. बावजूद भाजपा से भी कई उम्मीदवार टीकट की दौड़ में शामिल हैं. इनमें रंजीत यादव, पूर्व जिला पार्षद व शहनवाज हुसैन के करीबी देवानंद मंडल, भाजपा नेता अब्दुल मुफ्ती वहाब, पूर्व मुखिया कोशर जिया, जिला पार्षद सह अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष गुलशन आरा का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है. गुलशन आरा की माने तो वे भाजपा में वर्ष 2008 से ही सक्रिय हैं. इस बीच वे भाजपा के जिला इकाई से लेकर प्रदेश तक के कई पदों पर आसीन रही. वे भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इधर जदयू से भी कई उम्मीदवारों का नाम सामने आ रहा है. इसमें जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, मुर्शीद आलम, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मो सलाउद्दीन के अलावा पूर्व मंत्री सह विधायक मंजर आलम का भी नाम सामने आ रहा है. गुरुवार से नामांकन शुरू होने जा रहा है. अब देखना यह है कि राजनीतिक दल किस चेहरे पर विश्वास जगाते हैं. या फिर चाचा-भतीजे के लड़ाई में जीत किसकी होती है या फिर वे दूसरे दल की तरफ रूख करते हैं देखना लाजिमी होगा.