बाल विकास मंत्रालय के सचिव ने दिये निर्देश
Advertisement
मई तक पूरी कर लें सेविका सहायिका की बहाली
बाल विकास मंत्रालय के सचिव ने दिये निर्देश जमुई : भारत सरकार के बाल विकास मंत्रालय के सचिव ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण अभियान/ मिशन के तहत स्वास्थ्य, समेकित बाल विकास योजना, पंचायती राज, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का निर्देश […]
जमुई : भारत सरकार के बाल विकास मंत्रालय के सचिव ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण अभियान/ मिशन के तहत स्वास्थ्य, समेकित बाल विकास योजना, पंचायती राज, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए सचिव ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के सभी रिक्त पदों पर मई 2018 तक हर हाल में नियुक्ति कर लें. इसके अलावे पर्यवेक्षिका के भी सभी खाली पदों पर भी नियुक्ति पूरी कर लें. आंगनबाड़ी सेविका से ही पर्यवेक्षिका के 50 प्रतिशत पदों को भरा जायेगा.
सभी आंगनबाड़ी केंद्र का अपना भवन होना चाहिए. साथ ही शौचालय और पेयजल की भी समुचित व्यवस्था होना चाहिए. पर्यवेक्षिका और सेविका को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया जायेगा और इसी के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य एवं आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन के बारे में जानकारी ली जायेगी. आइसीडीएस कॉमन एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के तहत ही सभी पर्यवेक्षिका को टेबलेट दिया गया है और ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस को हर हाल में मजबूती से करें. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बीएन पांडेय, जिला समन्वयक सुधीर कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement