19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी ड्यूटी से पहले शिक्षिका ने मानवता को दी तरजीह

लखीसराय जिला के किऊल निवासी है घायल सलाउद्दीन स्टेशन पर घायल की मदद करने के बजाय उसकी तस्वीर खींच रहे थे यात्री जमुई : शुक्रवार को मूल्यांकन कार्य के लिए जा रही शिक्षिका ने ड्यूटी छोड़ पहले मानवता का कर्तव्य निभाते हुए जमुई रेलवे स्टेशन पर जख्मी को अपने खर्चे पर वाहन से अस्पताल पहुंचाया. […]

लखीसराय जिला के किऊल निवासी है घायल सलाउद्दीन

स्टेशन पर घायल की मदद करने के बजाय उसकी तस्वीर खींच रहे थे यात्री
जमुई : शुक्रवार को मूल्यांकन कार्य के लिए जा रही शिक्षिका ने ड्यूटी छोड़ पहले मानवता का कर्तव्य निभाते हुए जमुई रेलवे स्टेशन पर जख्मी को अपने खर्चे पर वाहन से अस्पताल पहुंचाया. मानवता का धर्म निभाने के लिए शिक्षिका को चारों ओर से सराहना मिल रही है. मालूम हो कि शुक्रवार सुबह जमुई रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से लखीसराय जिला अंतर्गत किऊल निवासी मो सलाउद्दीन बुरी तरह जख्मी होग गया और वह वहीं प्लेटफार्म पर तड़पने लगा. इस बीच स्टेशन पर मौजूद यात्री मूकदर्शक बन अपने-अपने मोबाइल से घायल युवक की फोटो खींचने में व्यस्त रहे पर किसी ने उसकी सहायता करने की नहीं सोची.
एक जगह भीड़ इकट्ठा देख लखीसराय से आ रही शिक्षिका अर्चना कुमारी वहां पहुंची और लोगों से मदद करने की गुहार लगाने लगी. जब उसकी गुहार किसी ने नहीं सुनी तो वह अपने पैसे से गाड़ी रिजर्व कर घायल को लेकर अस्पताल पहुंच गयी. शिक्षिका ने बताया कि रेल पुलिस सिर्फ कागजी खानापूर्ति में लगी हुई थी. घायल को चिकित्सकीय मदद उसके लिए महत्वपूर्ण नहीं था. फिलहाल घायल का इलाज सदर अस्पताल जमुई में चल रहा है. जमुई सदर अस्पताल के अधीक्षक मो नौशाद अहमद ने कहा कि घायल का एक पैर कट चुका है, जिसका ऑपरेशन किया जा रहा है. घायल के शरीर से काफी खून बह गया है. जिसके बाद उसका पैर काट कर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अगर कुछ देर और विलंब होता तो इलाज में और कठिनाई होती. महिला के साहस और मानवता का मिसाल देते हुए सदर अस्पताल के अधीक्षक ने भी उनकी खूब तारीफ की है.
जमुई रेलवे स्टेशन पर तड़पता जख्मी को शिक्षिका अर्चना कुमारी ने पहुंचाया अस्पताल
घायल की कराह देख जाग उठी
शिक्षिका की संवेदना
बताते चलें कि लखीसराय जिला अंतर्गत रामचंद्रपुर की रहने वाली शिक्षिका अर्चना कुमारी जमुई जिला अंतर्गत गर्ल्स हाई स्कूल में पदस्थापित हैं. तथा वर्तमान में इंटर की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के कार्य के लिए प्रतिनियुक्त की गयी हैं. जिस क्रम में वह दानापुर-टाटा सुपर एक्सप्रेस से अपनी ड्यूटी हेतु जमुई आ रही थी. जिस क्रम में उन्होंने घायल को कराहते देखा तथा अपनी ड्यूटी से ज्यादा तरजीह मानवीयता को देते हुए सलाउद्दीन को अस्पताल पहुंचाया.
हावड़ा-मोकामा पैसेंजर की चपेट में आया था सलाउद्दीन
शुक्रवार की सुबह लखीसराय जिला अंतर्गत किऊल के वृंदावन मोहल्ला निवासी मो. सलाउद्दीन जमुई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन चढ़ने के क्रम में अप हावडा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया था. इस घटना में सलाउद्दीन का दायां पैर कट गया. बताया जाता है कि सलाउद्दीन बरहट स्थित अपनी बेटी के घर आया हुआ था, तथा लौटकर वापस किउल जा रहा था. इसी क्रम में वह उक्त ट्रेन की चपेट में आ गया. पीडित ने बताया कि मैं ट्रेन में चढ़ रहा था, इसी क्रम में ट्रेन खुल गई तथा मेरा पैर कट गया.
नगर परिषद का 82 करोड़ का बजट पारित
आवास, शौचालय तथा पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने का लिया निर्णय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें