वातावरण में आयी नमी के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. चिकित्सकों की मानें तो इस बदलते मौसम में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है.
Advertisement
मौसम में आया भारी बदलाव, स्वास्थ्य के प्रति रहें सतर्क, नहीं तो पड़ेंगे बीमार
वातावरण में आयी नमी के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. चिकित्सकों की मानें तो इस बदलते मौसम में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है. जमुई : बीते दो दिनों से चल रही लगातार पछुआ हवा से मौसम में आये रूखापन के बाद सोमवार को मौसम में अचानक […]
जमुई : बीते दो दिनों से चल रही लगातार पछुआ हवा से मौसम में आये रूखापन के बाद सोमवार को मौसम में अचानक बदलाव आया है. सोमवार पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे जिस कारण से वातावरण में नमी बनी रही.
दो दिनों तक मौसम का रूखापन झेलने के बाद आये अचानक बदलाव से एक तरफ जहां लोगों ने राहत की सांस ली है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों के स्वास्थ्य के प्रति समस्याएं उत्पन्न हो गयी है. नमी में आये भारी गिरावट के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. चिकित्सकों की मानें तो इस बदलते मौसम में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है. चिकित्सक डाॅ मनीष कुमार बताते हैं कि इस मौसम में जब तापमान में भारी उतार चढ़ाव लगातार बना रहता है, ऐसे में इंसानी शरीर खुद को मौसम के अनुकूल ढ़ाल नहीं पाता और व्यक्ति बीमार पड़ जाता है. उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को खान पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
खाने के प्रति बरतें सजगता
चिकित्सक मनीष कुमार बताते है कि इस मौसम में खान पान पर सही तरीके से ध्यान नहीं देने पर लोगों को पेट संबंधी बीमारियां हो सकती है. लोगों को दस्त की शिकायत तथा पेट दर्द की बीमारी से भी जुझना पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि इससे बचाव हेतु लोगों को ताजा भोजन ही व्यवहार में लाना चाहिए तथा संभव हो तो हरी शाक सब्जियों को अपने दैनिक भोजन में शामिल करना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि लोगों को जहां तक संभव हो गर्म भोजन का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
इसके अलावे बच्चों को इस मौसम में अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सतर्क रहना चाहिए. डा. कुमार ने बताया कि इस बदलते मौसम में बच्चों का शरीर बहुत जल्द बीमारियों की चपेट में आ जाता है. इससे बचाव हेतु बच्चों को चाहिए कि खेल के आने के तुरंत बाद पानी नहीं पिये तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें.
मवेशियों के स्वास्थ्य पर भी दें ध्यान
बदलते मौसम का असर सिर्फ मानव जीवन पर ही नहीं पड़ता है, इसका सीधा असर मवेशियों पर भी पडता है. इस बाबत पशु चिकित्सक डाॅ प्रवीण आचार्य बताते हैं कि इस बदलते मौसम का पशु के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकुल प्रभाव पडता है. उन्होंने बताया कि इस मौसम में कुछ किसान अभी से ही पशुओं को रात के वक्त खुले में बांधना शुरू कर चुके हैं,
जो गलत है. उन्होंने बताया कि इस तरह से पशुओं को अभी से खुला बांधने से उन्हें बुखार आ सकता है और पशु बीमार पड़ सकते हैं. चिकित्सक डाॅ आचार्य बताते हैं कि इससे बचाव को लेकर किसान पशुओं को बाहर बांधने से बचें तथा पशुओं के खान-पान पर ध्यान दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement