जमालपुर : जमालपुर शहर में बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक प्राइवेट शिक्षक रूपेश कुमार के घर में घुस कर गोली मार दी. यूं तो अपराधियों ने दर्जन भर गोलियां चलायी. लेकिन दो गोली रूपेश के सीने व हाथ में लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल रूपेश कुमार को इलाज के लिए पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में भरती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व अपराधियों ने उससे दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी और राशि नहीं देने पर घर में घुस कर गोली मार दी.
Advertisement
रंगदारी नहीं दी तो मारी गोली
जमालपुर : जमालपुर शहर में बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक प्राइवेट शिक्षक रूपेश कुमार के घर में घुस कर गोली मार दी. यूं तो अपराधियों ने दर्जन भर गोलियां चलायी. लेकिन दो गोली रूपेश के सीने व हाथ में लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल रूपेश कुमार को इलाज […]
बताया जाता है कि आधे दर्जन अपराधी दोपहर लगभग 12 बजे रूपेश कुमार के घर पहुंचा. दो अपराधी घर के अंदर प्रवेश किया. उस समय रूपेश अपने घर के छत पर था. अपराधियों ने उसे छत पर बुलाया और पूर्व में मांगे गये 2 लाख रुपये की मांग की. जब उसने आनाकानी किया तो अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करना प्रारंभ कर दिया. जिसमें एक गोली रूपेश के सीने में दाहिनी ओर लगी. जबकि दूसरा हाथ में लगा. गोली लगते ही वह वहीं गिर पड़ा. बताया जाता है कि सभी अपराधी नशे की हालत में था. घायल शिक्षक को इलाज के लिए पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल में भरती कराया गया. जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे भागलपुर भेज दिया गया. चिकित्सकों ने बताया कि उसके सीने में दाहिनी ओर गोली लगी है और वह अंदर फंसी हुई है.
दूसरी गोली उसके हाथ में लगी है. उधर घटना की सूचना पाकर मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार, जमालपुर पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार शर्मा थानाध्यक्ष सुनील कुमार और ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच की. घटनास्थल से पुलिस ने 315 व 9 एमएम के सात खोखा बरामद किया. इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि रंगदारी को लेकर पीड़ित द्वारा पुलिस को पूर्व में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. उन्होंने बताया कि कुछ सुराग मिले हैं और अपराधी को दबोचने की कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement