मृतक अमकोला गांव का रहने वाला है, जिसकी पहचान मिथिलेश सोरेन के रूप में हुई है
Advertisement
गिद्धेश्वर जंगल में युवक का शव मिलने से सनसनी
मृतक अमकोला गांव का रहने वाला है, जिसकी पहचान मिथिलेश सोरेन के रूप में हुई है खैरा : थाना क्षेत्र के जंगली इलाके स्थित अमाकोला गांव में पगडंडी के किनारे एक अज्ञात शव बरामद होने से लोगों के बीच सनसनी फैल गयी. जिसकी सूचना लोगों ने दूरभाष पर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना […]
खैरा : थाना क्षेत्र के जंगली इलाके स्थित अमाकोला गांव में पगडंडी के किनारे एक अज्ञात शव बरामद होने से लोगों के बीच सनसनी फैल गयी. जिसकी सूचना लोगों ने दूरभाष पर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना खैरा थानाध्यक्ष दलजीत झा ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया है. इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि हम उक्त गांव को जाने वाली पगडंडी के समीप शव पड़े होने की सूचना मिली. घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन करने पर पता चला कि उक्त मृतक अमकोला गांव का रहने वाला है. जिसकी पहचान मिथिलेश सोरेन के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उसकी मौत ठंड लगने की वजह से हुई है. आसपास के लोगों ने पूछे जाने पर बताया कि वह बीते बुधवार को गोड़ियारी गांव स्थित अपने ससुराल गया था. जिसके बाद वह घर लौट रहा था जिस क्रम में पगडंडी पर साइकिल से गिरने की वजह से वह चोटिल होकर गिर पड़ा. उसकी शारीरिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वह अपने घर जा सके. जिस कारण वह पूरी रात वहीं पर पड़ा रहा, जिस वजह से उसकी मौत हुई है. उन्होंने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु जमुई भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement