31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी को ले दो पक्षों में झड़प पत्थरबाजी में कई लोग घायल

तोड़फोड़. पहुंची पुलिस, दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग गिरफ्तार खैरा : थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित कोल्हुआ बाजार में बीते मंगलवार देर शाम दो पक्षों में किसी बात को लेकर उपजे विवाद में दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुआ. जिसके बाद देखते ही देखते माहौल पूर्णतः तनावपूर्ण हो गया है. सूचना पाकर मौके […]

तोड़फोड़. पहुंची पुलिस, दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग गिरफ्तार

खैरा : थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित कोल्हुआ बाजार में बीते मंगलवार देर शाम दो पक्षों में किसी बात को लेकर उपजे विवाद में दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुआ. जिसके बाद देखते ही देखते माहौल पूर्णतः तनावपूर्ण हो गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष से एक दर्जन से भी अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार देर शाम कोल्हुआ बाजार में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. झगड़े के पीछे की वास्तविक वजह क्या है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. परंतु बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व भी दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी.
जिसके बाद लगातार दोनों पक्षों के बीच तनाव बरकरार था. जिसने फिर से एक बार मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया. इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है, तो वही कुछ दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर उसके सामानों को लूट लिए जाने की भी बातें सामने आ रही है. बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व दोनों पक्ष के बीच किसी लड़की की छेड़खानी को लेकर तनाव बन गया था. जिसके बाद लगातार ऐसी बातें सामने आ रही थी.
घटना के बाद पुलिस दोनों पक्ष से राधे राम पिता पोली राम, विकास राम पिता दिलीप राम, दिनेश राम पिता अर्जुन राम, सोनू राम पिता रामजी राम, प्रमोद कुमार पिता बिरजू साव, नंद किशोर साह पिता धानो साह, बबलू साव पिता राम प्रकाश साव, मनोज साव पिता मुंशी साव, चंद्रशेखर साव पिता घुटर साव, संदीप कुमार पिता शिव शंकर साव, विश्वनाथ साव पिता ब्रम्हदेव साव और विवेक कुमार पिता महेंद्र साव को हिरासत में लिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष दलजीत झा ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. पुलिस घटना के वास्तविक कारणों का पता लगा रही है. घटना के बाद पूरे कोल्हुआ बाजार में तनाव पसरा हुआ है. बुधवार को भी कोल्हुआ बाजार की दुकानों में दिनभर ताला लटका रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें