31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियारबंद अपराधियों ने दर्जनों लोगों को लूटा

सिकंदरा : मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार को पिकनिक मनाने के लिए जन्म स्थान जंगल जाने के दौरान हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने दर्जनों लोगों के साथ जमकर लूटपाट की. घटना पहाड़ पर चढ़ाई के लिए सीढ़ी की शुरुआत के समीप सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे के बीच बताई जा रही है. हालांकि इस […]

सिकंदरा : मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार को पिकनिक मनाने के लिए जन्म स्थान जंगल जाने के दौरान हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने दर्जनों लोगों के साथ जमकर लूटपाट की. घटना पहाड़ पर चढ़ाई के लिए सीढ़ी की शुरुआत के समीप सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे के बीच बताई जा रही है. हालांकि इस मामले में अभी तक लूटपाट के शिकार किसी भी व्यक्ति ने पुलिस के समक्ष मामला दर्ज नहीं कराया है. वहीं पुलिस जानकारी मिलने के बाद जांच में जुट गयी है.

विदित हो कि कई दशकों से मकर संक्रांति के अवसर पर 15 जनवरी को कुंड घाट व जन्म स्थान के जंगल में पिकनिक मनाने की परंपरा चली आ रही है. इस अवसर पर सिकंदरा, अलीगंज व आसपास के इलाकों के हजारों लोग पिकनिक मनाने कुंड घाट व जन्म स्थान जाते हैं. सोमवार की सुबह पिकनिक मनाने के लिए जाने के दौरान सीढ़ी की चढ़ाई शुरू होने वाली जगह के समीप अज्ञात हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने दर्जनों लोगों के साथ लूटपाट की.

अपराधियों ने सिकंदरा निवासी संतोष कुमार से दो हजार नगद व दो मोबाइल, बलराम कुमार से एक मोबाइल व 500 रुपया, पवन कुमार से सोना का एक लॉकेट एक मोबाइल व 1000 रुपया, राहुल कुमार से मोबाइल, रुपेश कुमार से मोबाइल, ब्रह्मदेव साव से 13 सौ रुपया, संजीव कुमार से एक मोबाइल व 500 रुपया, राहुल विश्वकर्मा से एक मोबाइल, विकास शर्मा से एक मोबाइल व 15 सौ रुपये हथियार के बल पर लूट लिये. लूटपाट के शिकार हुए लोगों ने बताया की अपराधियों ने दर्जनों लोगों से मोबाइल जेवर व नगदी समेत लाखों रुपए की लूटपाट की. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने कई लोगों को चाकू से वार कर घायल कर दिया.

लूटपाट के दौरान अपराधियों ने लूटपाट की शिकार हुई महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया. मामले की जानकारी पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि पिकनिक मनाने के लिए जंगल जाने के दौरान लूटपाट की वारदात होने की बात सामने आयी है. परंतु इस मामले में अब तक किसी भी व्यक्ति ने थाने में प्राथमिकी नहीं दर्ज करायी. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी हुई है.

10 हजार नकद समेत बाइक छीने, हाथ पैर बांधकर जंगल में छोड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें