पूर्वा, पंजाब मेल, मिथिला एक्स रद्द
Advertisement
कोहरे ने लगायी ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक
पूर्वा, पंजाब मेल, मिथिला एक्स रद्द दर्जनभर गाड़ियां चल रही घंटों लेट झाझा : पूर्वमध्य रेल हावड़ा पटना मुख्य रेलखंड चलने वाली रेल गाड़ियों के रफ्तार पर अत्यधिक ठंड व कोहरे ने ब्रेक लगा दिया है. जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही वैसे ही ट्रेनों के रफ्तार में भारी कमी आ रही है. इस रेलखंड पर चलने […]
दर्जनभर गाड़ियां चल रही घंटों लेट
झाझा : पूर्वमध्य रेल हावड़ा पटना मुख्य रेलखंड चलने वाली रेल गाड़ियों के रफ्तार पर अत्यधिक ठंड व कोहरे ने ब्रेक लगा दिया है. जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही वैसे ही ट्रेनों के रफ्तार में भारी कमी आ रही है. इस रेलखंड पर चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन दो दो दिन की देरी से झाझा पहुंच रही है. इस कारण रेलवे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12303 अप, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल गाड़ी संख्या 13006 डाउन एवं छपरा-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13022 डाउन को रद्द कर दिया गया है. जबकि दर्जनों ट्रेन घंटो की देरी से झाझा पहुंच रही है.
देरी से चलने वाली ट्रेनों में गुरुवार वाली नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12304 डाउन 28 घंटा, शुक्रवार की डाउन पूर्वा 13 घंटा, छपरा-टाटा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18182 डाउन 14 घंटा, अमृतसर-हावड़ा बनारस एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13050 डाउन 7 घंटा, हरिद्वार-हावड़ा कुम्भ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12328 डाउन 4 घंटा, इलाहाबाद-हावड़ा बिभूति एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12334 डाउन 4 घन्टा, दरभंगा-सियालदह एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13186 डाउन 2 ,पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12024 डाउन 1 घंटा, दानापुर-टाटा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18184 डाउन 1 घंटा, गोरखपुर-हावड़ा पूर्वांचल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15252 डाउन 5 घंटा की देरी से झाझा पहुंच रही है. लगातार ट्रेनों के देरी से चलने के कारण रेलवे यात्रियों को काफी फजीहत हो रही है. अप पूर्वा के रद्द रहने व डाउन पूर्वा के अत्यधिक देरी से चलने के कारण कई रेलवे यात्रियों को आरक्षण टिकट काउंटर पर टिकट रद्द कराते देखा गया. ऑन ड्यूटी एसएम एमकेराय ने बताया कि उत्तरी भारत मे कोहरा व ठंढ़ की वजह से ट्रेन रद्द व देरी से चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement