31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे के कारण ट्रेनों का बिगड़ा शिड्यूल

अप पंजाब मेल रद्द तो सोमवार की डाउन पूर्वा मंगलवार को पहुंची झाझा झाझा : हावड़ा-पटना मुख्य रेलखंड के जसीडीह-झाझा-किऊल रेलखंड पर यात्रा करने वाले रेलवे यात्रियों की कोहरे ने शिड्यूल बिगाड़ कर रख दी है. बीते एक माह से भी ऊपर से कई लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों बिलंब से झाझा पहुंच रही है. […]

अप पंजाब मेल रद्द तो सोमवार की डाउन पूर्वा मंगलवार को पहुंची झाझा

झाझा : हावड़ा-पटना मुख्य रेलखंड के जसीडीह-झाझा-किऊल रेलखंड पर यात्रा करने वाले रेलवे यात्रियों की कोहरे ने शिड्यूल बिगाड़ कर रख दी है. बीते एक माह से भी ऊपर से कई लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों बिलंब से झाझा पहुंच रही है. मंगलवार को जहां हावड़ा-अमृतसर अप पंजाब मेल रद्द रही, वहीं डाउन की सोमवार को झाझा आनेवाली नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस मंगलवार को झाझा पहुंची. इस कारण रेलवे यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी.
जबकि दर्जनभर गाड़ियां भी सोमवार को घंटों बिलंब से झाझा पहुंची. बिलंब से चलने वाली अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13006 डाउन 13 घंटे, काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13020 डाउन 8 घंटे, जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12332 डाउन 11 घंटे, अमृतसर-हावड़ा बनारस एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13050 डाउन 9 घंटे, अनन्या एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12316 डाउन 5 घंटे, पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12024 डाउन 3 घंटे, आप जनशताब्दी एक्सप्रेस 4 घंटे,
दानापुर-टाटा सुपर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18184 डाउन 2 घंटे, छपरा-टाटा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18182 डाउन 5 घंटे, गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15048 डाउन 5 घंटे, इलाहाबाद-हावड़ा बिभूति एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12334 डाउन 11 घंटे, रकसोल-हावड़ा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13022 डाउन 2 घंटे,हावड़ा- इलाहाबाद बिभूति एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12333 अप 4 घंटे की देरी से झांझा पहुंच रही है. इस कारण रेलवे यात्रियों को स्टेशन पर काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है. ओन ड्यूटी स्टेशन मास्टर रवि माथुरी ने बताया कि अत्यधिक कोहरे के कारण ट्रेन बिलंब से चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें