19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने 20 को किया बंदी का एलान

जमुई : झारखंड पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरोध में चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन ग्रीन हंट तथा मिशन 2017 को जनता पर थोपे गए बर्बरतापूर्ण अभियान बताकर नक्सलियों ने आगामी 18 तथा 19 दिसंबर को विरोध दिवस व आगामी 20 दिसंबर को एक दिवसीय बंदी का एलान किया है. इस बाबत नक्सली संगठन के प्रवक्ता […]

जमुई : झारखंड पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरोध में चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन ग्रीन हंट तथा मिशन 2017 को जनता पर थोपे गए बर्बरतापूर्ण अभियान बताकर नक्सलियों ने आगामी 18 तथा 19 दिसंबर को विरोध दिवस व आगामी 20 दिसंबर को एक दिवसीय बंदी का एलान किया है.
इस बाबत नक्सली संगठन के प्रवक्ता ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पुलिस द्वारा लगातार झारखंड के गढ़वा-लातेहार-पलामू-गुमला क्षेत्र को रणनीतिक बंदी जैसा इलाका बनाकर वहां युद्ध की तरह स्थितियां बना दी है. साथ ही लगातार सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा जगह-जगह पर बमबारी व गोलीबारी कर स्थानीय लोगों को माओवादी बताकर परेशान किया जा रहा है.
उन्होंने यह भी लिखा है कि केंद्र की सरकार, रघुवर सरकार तथा नीतीश की सरकार द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे बर्बरतापूर्ण अभियान के जरिये लगातार निरीह लोगों पर सेना के अलावा टोही विमान, ड्रोन और हेलीकॉप्टर की निगरानी आम हो गयी है तथा लोगों के घरों को माओवादी अड्डा बता कर उन पर गोलीबारी भी की जा रही है. उन्होंने लिखा है कि इन सरकारों के दवाब ने यह कृत्य को मीडिया में भी आने से रोक रहे हैं तथा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सामने ये बातें नहीं आ रही है.
इसी के विरोध में नक्सलियों ने आगामी दो दिवसीय विरोध दिवस तथा 1 दिन के बंदी का ऐलान किया है. इस दौरान नक्सलियों द्वारा झारखंड के दुमका, पलामू, गढ़वा, गोड्डा, जामताड़ा, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह के अलावे बिहार के गया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, खगड़िया, नवादा, जमुई, लखीसराय, बेगूसराय के अलावे अन्य जिलों में बंदी का असर देखने को मिल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें