झाझा : थाना क्षेत्र अंतर्गत पैरगाहा पंचायत के पैरगाहा गांव के नानकेश्वर यादव को कुछ लोगों ने केस में गवाही देने को लेकर घर से उठाकर ले गया. घटना शुक्रवार की रात्रि की है. इस बाबत उसी गांव की बाको कोल की पत्नी सामरी देवी ने थाना में नामजद के विरुद्ध आवेदन देते हुए जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. घटना की बाबत सामरी देवी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व गांव के ही मदन रजक व केदार रजक के ऊपर जबरदस्ती घर मे घुसने को लेकर थाना में आवेदन दिया था.
जिसमें नानकेश्वर यादव गवाह के रूप में है. एक दिन मेरे ही साथ नानकेश्वर यादव गवाही देने के लिए थाना आ रहे थे. तो उपरोक्त दोनों ने नानकेस्वसर यादव को बोला कि यदि सामरी के तरफ से गवाही दोगे तो तुम्हें घर से उठा लेंगे. शुक्रवार को जब मैं अपने घर थी तभी नानकेश्वर यादव का भतीजा कांग्रेस यादव घर पर आया तथा बोला कि आपके गवाही देने के कारण मेरे चाचा को रात्रि में किसी ने उठा लिया. बहुत खोजबीन की लेकिन कहीं से कोई सूचना नही मिली. सामरी देवी ने बताया कि घटना के बाद से हम बहुत भयभीत हैं. उपरोक्त लोग कहीं मुझे भी न कुछ कर दे.