27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशरत्न राजेंद्र बाबू की उच्च सोच से लें प्रेरणा

जमुई : देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्मदिवस रविवार को मेधा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्लस टू हाई स्कूल में सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु, स्थापना के रंजीत पासवान तथा प्रधानाध्यापक शशि शेखर प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से दीप […]

जमुई : देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्मदिवस रविवार को मेधा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्लस टू हाई स्कूल में सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु, स्थापना के रंजीत पासवान तथा प्रधानाध्यापक शशि शेखर प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
उन्होंने देशरत्न डॉ श्री प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया. वहीं विभाग के द्वारा क्विज, निबंध, संगीत, नृत्य सहित कई तरह के कार्यक्रम का भी आयोजन करके सफल छात्र को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान लोगों को जानकारी देते हुए डीपीओ श्री हिमांशु ने बताया कि राजेंद्र बाबू एक प्रतिभावान व्यक्ति थे, जिन्होंने राष्ट्रपति भवन में रहकर भी एक आम आदमी की तरह जीवन का निर्वाह किया. उन्होंने बताया कि देशरत्न के बताये मार्ग पर चलना ही हम सबों की उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.
कार्यक्रम के दौरान क्विज प्रतियोगिता में सफल रहे प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के छात्र नीतू कुमारी, निबंध में प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर की छात्रा प्रिया सिंह, भाषण में लालो देवी उच्च विद्यालय नुमर के छात्र धर्मेंद्र कुमार, गायन में प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के छात्र अनुराधा कुमारी तथा नृत्य में लालो देवी उच्च विद्यालय नुमर की छात्रा आशा कुमारी एवं राधिका कुमारी को पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रेमलता कुमारी, समुद्र गुप्त, सौरभ कुमार, राकेश कुमार, अमित कुमार, राकेश आनंद, सुधीर कुमार, शमीम अंसारी, नरेश प्रसाद सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें