घने कोहरे के कारण रेलयात्रियों की बढ़ी परेशानी
Advertisement
घने कोहरे के कारण दर्जन भर ट्रेनें रहेंगी रद्द
घने कोहरे के कारण रेलयात्रियों की बढ़ी परेशानी झाझा : घने कोहरे के कारण संरक्षा की दृष्टिकोण से हावड़ा-पटना रेलवे खंड के बीच एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगी. यह परिचालन आगामी पांच दिसंबर 2017 से 15 फरवरी 2018 तक प्रभावित रहेगी. दो जोड़ी ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. श्रीगंगानगर-हावड़ा […]
झाझा : घने कोहरे के कारण संरक्षा की दृष्टिकोण से हावड़ा-पटना रेलवे खंड के बीच एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगी. यह परिचालन आगामी पांच दिसंबर 2017 से 15 फरवरी 2018 तक प्रभावित रहेगी. दो जोड़ी ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. श्रीगंगानगर-हावड़ा आभा तूफान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13007 अप/13008 डाउन एक दिसंबर 2017 से 15 फरवरी 2018 तक आगरा कैंट व श्रीनगर के बीच रद्द रहेगी.
बाकी जगहों के लिए परिचालन सामान्य रहेगी. हरिद्वार-हावड़ा कुम्भ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12369अप/12370 डाउन आगामी चार दिसंबर 2017 से 14 फरवरी 2018 तक लखनऊ-हरिद्वार के बीच रद्द रहेगी.बाकी स्टेशन के लिये परिचालन सामान्य रहेगी.
परिचालन के दिनों में कमी करके चलेगी यह ट्रेन
हावड़ा जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12331 अप आगामी पांच दिसंबर 2017 से 13 फरवरी 2018 तक प्रत्येक बुधवार को रद्द रहेगी. डाउन की हिमगिरी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12332 डाउन आगामी सात दिसंबर2017 से 15 फरवरी 2018 तक प्रत्येक शनिवार को रद्द रहेगी. हावड़ा-इलाहाबाद विभूति एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12333 अप आगामी पांच दिसंबर 2017 से 13 फरवरी 2018 तक प्रत्येक बुधवार को रद्द रहेगी.
डाउन विभूति एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12334 डाउन प्रत्येक गुरुवार को रद्द रहेगी. हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल गाड़ी संख्या 13005 अप आगामी चार दिसंबर 2017 से 12 फरवरी 2018 तक प्रत्येक बुधवार को रद्द रहेगी. डाउन पंजाब मेल आगामी छह दिसंबर से 14 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार को रद्द रहेगी. हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13021 अप आगामी छह दिसंबर से सात फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को रद्द रहेगी. डाउन एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13022 आगामी सात दिसंबर से आठ फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार को रद्द रहेगी. हावड़ा-अमृतसर बनारस एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13049 अप आगामी पांच दिसंबर से 13 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार को रद्द रहेगी.
अमृतसर-हावड़ा बनारस एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13050 डाउन आगामी सात दिसंबर से 15 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार को रद्द रहेगी. पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12024 डाउन/12023 अप आगामी सात दिसंबर से आठ फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार को रद्द रहेगी. इस बाबत डीपीआरओ संजय प्रसाद ने बताया कि घने कोहरे के कारण रेलवे बोर्ड द्वारा ऐसा निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement