समस्या. गरीबों को मुफ्त कंबल वितरण करने की योजना में होता नहीं दिख रहा सार्थक प्रयास
Advertisement
कंबल बांटते-बांटते फिर न बीत जाये ठंड
समस्या. गरीबों को मुफ्त कंबल वितरण करने की योजना में होता नहीं दिख रहा सार्थक प्रयास बीते साल की तरह ही इस साल भी कहीं सर्दियों के उपरांत ही न बंटे कंबल ठंड ने दिखाना शुरू किया अपना प्रकोप जमुई : सर्दी मौसम की शुरुआत हो गयी है और ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना भी […]
बीते साल की तरह ही इस साल भी कहीं सर्दियों के उपरांत ही न बंटे कंबल
ठंड ने दिखाना शुरू किया अपना प्रकोप
जमुई : सर्दी मौसम की शुरुआत हो गयी है और ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना भी शुरू कर दिया है. ठंड को देखते हुए लोग कंबल-रजाई आदि की भी व्यवस्था में लग गये हैं. सामर्थ्यवान लोग इसे लेकर व्यवस्था को फाइनल रूप दे दिया है. लेकिन गरीब लोगों के लिए ठंड से बचाव करना मुश्किल का सबब बन रहा है. ठंड को देखते हुए गरीब लोगों के सुविधार्थ सरकार के द्वारा भी प्रावधान किया जाता रहा है. लेकिन अधिकारियों के कार्यकलाप से सरकार की कंबल योजना शत-प्रतिशत सफल होता नहीं प्रतीत होता है.
सर्दियों के मौसम में नगर परिषद की ओर से भी गरीबों के बीच कंबल बांटे जाने का प्रावधान है. लेकिन इसे लेकर नगर परिषद की ओर से कोई सार्थक पहल होता नहीं दिख रहा है. जिससे यह संभवना प्रबल होता लग है कि कहीं फिर पिछले वर्ष की तरह कंबल बांटते-बांटते ठंड न बीत जाये. बताते चलें कि सरकारी प्रावधान के अनुसार सरकारी विभाग तथा नगर परिषद के सामंजस्य से गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को ठंड से बचाने के लिए मुफ्त कंबल वितरित किया जाना है.
इन विभाग के द्वारा कंबल का वितरण भी किया जाना है. वर्तमान में नगर परिषद के द्वारा बीते 31 अक्तूबर को बोर्ड की बैठक में इसे लेकर कार्य योजना भी बनाया गया है. बताते चलें कि अभी नवंबर महीने का आखिरी सप्ताह गुजर रहा है. नगर परिषद के अनुसार इसे लेकर निविदा निकालकर संवेदक के द्वारा कंबल की खरीद करवाकर इसका वितरण किया जाना है. वक्त को अगर ध्यान में रखा जाय तो यह साफ प्रतीत होता है कि इस बार भी जरुरतमंद लोग बेहाली की स्थिति में ही ठंड का मौसम गुजारने को विवश रहेंगे.
नहीं मिल सका था कंबल से लाभ
कंबल वितरण को लेकर जब बीते वर्षों के लाभुकों से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तब कंबल वितरण को लेकर कई बातें सामने आयी. लाभुकों ने बताया कि बीते साल वर्ष 2016 में भी नगर परिषद के द्वारा कंबल का वितरण तो किया गया था, परंतु कंबल वितरण में हुई देर के कारण इसका पूरा लाभ हमें नहीं मिल सका. उन्होंने बताया कि अगर नगर परिषद या सरकारी विभागों को कंबल का वितरण करना ही है तो ढंड आगमन के दौरान ही कंबल वितरित कर देना चाहिए. ताकि उसे प्राप्त करने वाले लोग समुचित लाभ उठा सके. लोगों ने ससमय कंबल वितरित करवाने की मांग किया है.
क्या है योजना
बिहार सरकार के आदेशानुसार नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले वैसे लोग जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं उनको नगर परिषद के द्वारा तथा जिले के अन्य प्रखंड में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को प्रखंड कार्यालय द्वारा मुफ्त में कंबल का वितरण किया जाना है. इसके लिए प्राथमिकता के अनुसार लोगों का चयन करने हेतु स्थानीय वार्ड पार्षद तथा मुखिया द्वारा राय ली जानी है. परंतु विभागीय अनदेखी की वजह से इस वर्ष भी इस योजना का क्रियान्वयन ससमय हो पाना संभव नहीं दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement