लक्ष्मीपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 पर मटिया मिडिल स्कूल मटिया के समीप सड़क दुर्घटना में एक 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गया. मृतक की पहचान बेला खिरौंधा निवासी गिलो यादव के रूप में किया गया. घटना के बाबत लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति अपने गांव से राशन उठाव के लिए डीलर के यहां जा रहे थे.
इसी बीच सड़क पार करने के दौरान पिकअप भान की चपेट में आकर बुरी तरह से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए ले जाया जा रहा था तभी में ही घायल वृद्ध व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच पिकअप भान को कब्जे में लेकर थाना लायी. जबकि चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस मृतक के शव को अत्यंत परीक्षण के लिए जमुई भेज दिया.