28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 दिसंबर तक 20 पंचायतों को चिह्नित कर करें ओडीएफ घोषित

बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश जमुई : समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में रविवार को जिलाधिकारी डा. कौशल किशोर ने जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा स्वच्छता अभियान में जुटे अधिकारियों के साथ बैठक किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत […]

बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
जमुई : समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में रविवार को जिलाधिकारी डा. कौशल किशोर ने जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा स्वच्छता अभियान में जुटे अधिकारियों के साथ बैठक किया.
इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत शौचालय योजना तथा स्वच्छता योजना के बारे में विशेष रूप से निर्देश भी दिया. इस बाबत जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ किशोर बताते हैं कि बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि गांव में शौचालय बनाए जाने को लेकर सरकारी स्तर पर भूमिहीन लोगों को जमीन मुहैया कराया जाए.
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिले के 20 पंचायत को चिन्हित कर उसे आगामी 31 दिसंबर से पहले ओडीएफ घोषित करें. इस दौरान बैठक में जिले के खैरा, चकाई, सिकंदरा, अलीगंज, लक्ष्मीपुर, सोनो, झाझा सहित सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें