गिद्धौर : गरम समोसा व मनमाफिक मिठाई नहीं देने पर नशे में धुत गिद्धौर थाने के सहायक अवर निरीक्षक रण विजय सिंह ने गिद्धौर बाजार में स्थित सुभाष स्वीट्स दुकान के प्रोपराइटर प्रकाश राम की जमकर पिटाई कर दी. घटना से आक्रोशित स्थानीय दुकानदारों नेे पुलिस प्रसासन के इस दबंग कार्यशैली पर प्रशासन विरोधी नारे […]
गिद्धौर : गरम समोसा व मनमाफिक मिठाई नहीं देने पर नशे में धुत गिद्धौर थाने के सहायक अवर निरीक्षक रण विजय सिंह ने गिद्धौर बाजार में स्थित सुभाष स्वीट्स दुकान के प्रोपराइटर प्रकाश राम की जमकर पिटाई कर दी. घटना से आक्रोशित स्थानीय दुकानदारों नेे पुलिस प्रसासन के इस दबंग कार्यशैली पर प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए
विरोध प्रदर्शन कर एनएच 333 ए को एक घंटे तक जाम कर दिया गया.
गिद्धौर बाजार के झाझा स्टैंड में स्थित सुभाष स्वीट्स नामक मिठाई दुकान में गिद्धौर थाने के सहायक अवर निरीक्षक रण विजय सिंह ने गरम समोसा व मिठाई नहीं दिये जाने पर दुकानदार प्रकाश राम को गालियां देते हुए दुकानदार की काॅलर पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी व उसे जबरन अपने साथ थाने ले गये. पुलिस प्रशासन के दबंग कार्यशैली व नशे में धुत एएसआइ की इस करतूत की जानकारी देते हुए सुभाष स्वीट्स के संचालक व पीड़ित प्रकाश राम के भाई सुभाष राम ने बताया कि गिद्धौर थाने के
गरम समोसा नहीं…
सहायक अवर निरीक्षक रणविजय सिंह मेरे दुकान में आये. उन्होंने शराब पी रखी थी. नशे की हालत में गरम समोसा की मांग करने लगे. मनमाफिक मिठाई व समोसा नहीं मिलने पर उन्होंने पेट्रोलिंग वाहन को बुलाकर मेरे भाई के साथ मारपीट कर घसीटते हुए थाने ले गये. इधर घटना से आक्रोशित गिद्धौर बाजार के स्थानीय दुकानदारों ने हो हंगामा कर एएसआइ के खिलाफ जमकर विरोध जताया व प्रशासन के गलत कार्यशैली के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मुख्य राजमार्ग को एक घंटे तक जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में गिद्धौर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय दुकानदारों को उक्त एएसआइ पर कारवाई का भरोसा दिलाते हुए जाम को तोड़ने की अपील की. थानाध्यक्ष के आश्वासन पर दुकानदार शांत हुए और जाम को समाप्त कराया गया.
गिद्धौर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कहा िक
इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी जा चुकी है. दोषी एएसआइ पर मामले की गंभीरता से जांच कर प्रशासनिक स्तर पर न्यायोचित कार्रवाई की जायेगी.
दुकानदार का कॉलर पकड़ कर ले गये थाना
विरोध में दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ एक घंटे तक किया सड़क जाम
दुकानदारों ने एसपी से की एएसआइ पर अविलंब कार्रवाई की मांग