जमुई : छठ पर्व के पूर्व घाट की सफाई को लेकर शनिवार को अभाविप के कार्यकर्ताओं की बैठक परिषद कार्यकर्ता प्रत्युष सिंह परिहार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेश कुमार ने बताया कि 22 अक्तूबर से लेकर 25 अक्तूबर तक परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा श्रमदान करके सभी छठ घाटों की साफ सफाई की जायेगी. वर्तमान समय में नगर क्षेत्र स्थित कई छठ घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है और ये छठ घाट लोगों के जाने के लायक नहीं है.
वर्तमान समय में इन सभी छठ घाटों की स्थिति बहुत ही नारकीय है. कई छठ घाटों पर तो पूरे शहर का कूड़ा कचरा जमा हुआ है. उन्होंने कहा कि परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युद्ध स्तर पर साफ सफाई की जायेगी. साथ ही इस स्वच्छता अभियान में अन्य संगठन के लोगों द्वारा भी सहयोग दिया जायेगा. उन्होंने जिला प्रशासन से सभी छठ घाट को दुरुस्त कराने की मांग की. इस अवसर पर कुंदन यादव,अमित सिंह, शशिशेखर सिंह, विक्की रावत, चंद्रदेव सिंह, गौरव कुमार शुभम कुमार, आशीष कुमार आदि मौजूद थे.