Advertisement
लगभग 10 करोड़ का हुआ कारोबार
धनतेरस को लेकर मंगलवार को दिन भर बाजार में खरीदारों की भीड़ बाजारों में लगी रही और लोग अपने-अपने पसंद के दुकानों पर जरुरत के हिसाब से सामानों की खरीदारी करते नजर आये. जैसे-जैसे दिन बीतते गया दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी. उपभोक्ता अपने पसंद की कुछ सामग्री जैसे इलेक्ट्रानिक गुड्स फर्नीचर, होम […]
धनतेरस को लेकर मंगलवार को दिन भर बाजार में खरीदारों की भीड़ बाजारों में लगी रही और लोग अपने-अपने पसंद के दुकानों पर जरुरत के हिसाब से सामानों की खरीदारी करते नजर आये. जैसे-जैसे दिन बीतते गया दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी. उपभोक्ता अपने पसंद की कुछ सामग्री जैसे इलेक्ट्रानिक गुड्स फर्नीचर, होम एप्लाएंसेस कुछ दिन पूर्व ही पसंद करके बुक करा चुके थे और लोग सामानों को अपने घर ले जाने के लिए धनतेरस का इंतजार कर रहे थे.
अग्रिम बुकिंग कराने के बावजूद दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहनों की खरीदारी को लेकर लोग को घंटों इंतजार करना पड़ा. धनतेरस की परंपरागत खरीदारी करने में पुरूष, महिला, युवक-युवती व्यस्त दिखे. बर्त्तन की दुकान पर काफी भीड़ देखी गयी. ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के मौके पर पीतल, कांसे, फूल के बर्त्तन जरूर खरीदी जाती है ताकि धन का परिवर्तित स्वरूप, धातु में निहित होता है. इसके अलावा स्टील के बर्त्तनों की भी खूब बिक्री हुई.
लोग छठ पर्व के लिए धनतेरस के मौके पर ही पीतल के सूप, कठौत, गमला, बाल्टी आदि की भीखरीदारी करते दिखे और साथ ही साथ सोने-चांदी की दुकानों से लेकर ऑटो मोबाइल की दुकानों तक लोगों की भीड़ रही. लोगों की भीड़ देखकर पिछले लंबे से मंदी के दौर से गुजर रहे व्यापारियों में खुशी का माहौल रहा. सभी दुकानों पर धनतेरस के मौके पर ग्राहकों की भारी भीड़ रही.इसके अलावे आभूषण के दुकानों पर इकट्ठा होकर लोग सोने और चांदी के बिस्कुट, सिक्का, लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति, पायल, बिछिया, चांदी के चम्मच, कटोरी, गलास, पान तथा सुपारी की भी खरीदारी करते नजर आये.
वहीं लोग सड़क किनारे लगे हुए दुकानों से भी अपने घरों में पूजा पाठ में प्रयुक्त होने वाले बर्तन तथा अन्य सामग्रियों की भी खरीदारी करते दिखे. दिन भर बाजार स्थित छोटे से बड़े दुकानों पर खरीदारों की काफी भीड़ देखी गयी. कई लोग तो धनतेरस के मौके पर झाडु और अन्य छोटे छोटे सामान जैसे स्टील का कटोरी, गलास, चम्मच आदि की भी खरीदारी करते दिखे. टीवी, फ्रीज, कूलर, एसी, मोबाइल आदि के दुकानों पर भी ग्राहकों की काफी भीड़ दिखी. एक अनुमान के मुताबिक धनतेसर के मौके पर करीब 10 करोड़ का कारोबार होने हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement