जमुई : लोजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान मास्को के सेन्ट पीटरबर्ग में होने वाले ब्रिक्स यंग पार्लियामेन्टेरियन समिट में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. सांसद श्री पासवान के साथ तीन और युवा सांसद इस समिट में देश की ओर से भाग ले रहे हैं.
वहां युवाओं की समस्याओं व उनके समाधान में भारत के अलावे ब्राजील, रूस, चीन व दक्षिण अफ्रिका के युवाओं के साथ युवाओं की भागीदारी पर भी चर्चा होगी. उक्त जानकारी लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने दी. उन्होंने बताया कि सांसद श्री पासवान इसके पूर्व यूएनओ में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वहां भी इन्होंनें युवाओं की भागीदारी उनकी समस्याएं व उनके निदान पर विस्तृत चर्चा की थी.
सांसद श्री पासवान के इस समिट में देश की ओर से प्रतिनिधित्व करने से बिहार के ही नहीं देश के युवाओं को अब यह लगने लगा है कि अन्तरराष्ट्रीय मंच पर भी हमारी समस्याओं के समाधान हेतू चर्चा होगी व उन समस्याओं के निदान हेतू कदम उठाये जायेंगे.