Advertisement
खाद बीज दुकानों पर नहीं दिखती स्टॉक संबंधी बोर्ड
गोगरी : किसानों को बेहतर सुविधा देने के लिए कृषि विभाग ने कई वर्षों से गाइड लाइन जारी किया है. जिले के सभी खाद बीज भंडार संचालकों को अब दुकान के बाहर स्टॉक बोर्ड लगाना होगा. लेकिन इस आदेश का कहीं पालन नहीं किया जा रहा है. बिना बोर्ड के भंडारण और निर्धारित से ज्यादा […]
गोगरी : किसानों को बेहतर सुविधा देने के लिए कृषि विभाग ने कई वर्षों से गाइड लाइन जारी किया है. जिले के सभी खाद बीज भंडार संचालकों को अब दुकान के बाहर स्टॉक बोर्ड लगाना होगा. लेकिन इस आदेश का कहीं पालन नहीं किया जा रहा है.
बिना बोर्ड के भंडारण और निर्धारित से ज्यादा कीमत पर बिक्री होने से किसानों की जेब ढीली हो रही है. कहने को विभाग ने बोर्ड लगाने व उस पर स्टॉक अंकित करने को अनिवार्य कर दिया है. गोगरी एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि किसानों की शिकायत पर इस व्यवस्था को लागू किया गया है.
इस आदेश का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों का लाइसेंस रद्द किया जायेगा. इधर, किसान काफी दिनों से शिकायत कर रहे थे कि दुकान में पर्याप्त खाद व बीज का भंडार होने के बाद भी समय पर किसानों को बीज व खाद सही कीमत पर नहीं मिल पाता है. दुकानदार भंडारण कर उसे ऊंचे दामों में बेच देते हैं. इस प्रकार की शिकायत मिलने के बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने खाद बीज भंडार के दुकान संचालकों को अपनी दुकान के स्टॉक व खपत की मात्रा को नियमित रूप से स्टॉक बोर्ड पर अंकित करने का निर्देश जारी किया है.
प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जल्द ही टीम गठित कर बाजार के सभी दुकानों को एक साथ जांच करायी जायेगी. जांच में खाद व बीज भंडार के बाहर स्टॉक बोर्ड व उसमें खपत व स्टॉक की संख्या,और मूल्य तालिका दर्ज न होने पर दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. किसानों को बेहतर खाद बीज सुविधा मुहैया कराने के लिए कृषि विभाग ने यह कदम उठाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement