27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औद्योगिक उत्प्रेरण अभियान का आयोजन

झाझा : सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम विकास संस्थान पटना द्वारा स्थानीय सागर कंप्यूटर सेंटर में एक दिवसीय औद्योगिक उत्प्रेरण अभियान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अथिति के रूप में मौजूद प्रो रामावतार सिंह,प्रखंड प्रमुख गायत्री गौरव,एमएसएमई पटना के सहायक निदेशक राजेश कुमार,अनुदेशक ललन कुमार सिंह व सागर कंप्यूटर के निदेशक […]

झाझा : सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम विकास संस्थान पटना द्वारा स्थानीय सागर कंप्यूटर सेंटर में एक दिवसीय औद्योगिक उत्प्रेरण अभियान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अथिति के रूप में मौजूद प्रो रामावतार सिंह,प्रखंड प्रमुख गायत्री गौरव,एमएसएमई पटना के सहायक निदेशक राजेश कुमार,अनुदेशक ललन कुमार सिंह व सागर कंप्यूटर के निदेशक संजय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.इस उत्प्रेरण अभियान में 18 से 35 वर्ष के दर्जनों युवक एवम युवतियों ने भाग लेकर उद्योग लगाने का गुर सीखा. मुख्य अथिति पद से बोलते हुए प्रो सिंह ने कहा कि बिहार समेत पूरे भारत में नोकरियों की घोर कमी है.

इस अत्याधुनिक मशीनी युग में अधिकतर कार्य मशीनों द्वारा सम्पादित किया जा रहा है. निजी कंपनी हो या सरकारी संस्थान प्रत्येक जगहों पर मेन पावर की घोर कमी है. अर्थाभाव के कारण बहेलियां कम हो रही है. इसलिये हुनरमंद बने व उद्योग लगावें. जिससे बेरोजगारी दूर होने के साथ जीवन में समृद्धि भी आएगी. प्रमुख गायत्री गौरव ने युवक व युवतियों का उत्साहवर्धन करते हुए कही कि यदि आप उद्योग लगाते हैं तो अपने अलावे दूसरे को भी रोजगार दे सकते हैं.

उतप्रेरण अभियान में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि एमएसएमई द्वारा बिभन्नि तरह के उद्योग लगाने का गुर सिखाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कम लागत में घर पर बैठकर अगरवत्ती,पापड़,साबुन,डिटर्जेंट के अलावा रेडीमेड एवम अन्य उद्योग भी लगा सकते हैं. सागर कंप्यूटर के निदेशक संजय सिंह ने उपस्थित लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि किसी भी लोगों को प्रशक्षिण से लेकर उद्योग लगाने में समस्या आती हो तो सम्पर्क करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें