18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने हालात को बिगड़ने नहीं देने का दिया भरोसा

जमुई : लोजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने जमुई की जनता से शांति व सद्भाव बनाये रखने की अपील की है. प्रवक्ता अशरफ अंसारी के हवाले से जारी विज्ञप्ति में लोगों से आपसी प्रेम व भाईचारा बना कर रखने की अपील की है. उन्होंने लोजपा कार्यकर्ताओं से भी […]

जमुई : लोजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने जमुई की जनता से शांति व सद्भाव बनाये रखने की अपील की है. प्रवक्ता अशरफ अंसारी के हवाले से जारी विज्ञप्ति में लोगों से आपसी प्रेम व भाईचारा बना कर रखने की अपील की है. उन्होंने लोजपा कार्यकर्ताओं से भी कहा है कि आपसी शांति एवं सद्भाव के लिए काम करें. सांसद ने कहा कि जमुई की जनता शांत प्रिय हैं और हर परिस्थिति में आपसी भाईचारे के लिए प्रयत्नशील रहते हैं.

वर्तमान परिस्थिति में जनता धैर्य के साथ सद्भाव बनाने में सफल होंगे. जमुई के बिगड़े हालात को लेकर सांसद ने सीएम से भी बात की और वस्तुस्थिति की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में जमुई की हालात को बिगड़ने नहीं दिया जायेगा और जिस भी तरह के सहयोग की आवश्यकता होगी उसे शीघ्र पूरा किया जायेगा.

सांसद चिराग पासवान ने जमुई की हालत पर सीएम से की बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें