जमुई : चार अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले निर्वाचक सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की तैयारी को लेकर मुख्य चुनाव पदाधिकारी अजय बी नायक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की.
Advertisement
मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने की पुनरीक्षण अिभयान की समीक्षा
जमुई : चार अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले निर्वाचक सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की तैयारी को लेकर मुख्य चुनाव पदाधिकारी अजय बी नायक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की. मौके पर मौजूद जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर को निर्देश देते हुए मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्री नायक ने कहा कि मतदता सूची का संक्षिप्त […]
मौके पर मौजूद जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर को निर्देश देते हुए मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्री नायक ने कहा कि मतदता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चार अक्तूबर से लेकर 31 अक्तूबर तक चलेगा. उन्होंने कहा कि जिन युवा एवं युवतियों की उम्र एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूरी हो रही है वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं. इसके अलावा फार्म छह में नाम जोड़ने, सात में नाम हटाने और फार्म आठ में नाम व पता में शुद्धि के लिए आवेदन लिया जायेगा.
10 जनवरी 2018 को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. राजनीतिक दल के सदस्यों और मीडिया कर्मियों के साथ बैठक कर इस अभियान का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने और प्रत्येक 10 मतदान केंद्र पर एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति करने का निर्देश दिया. ताकि बीएलओ के कार्य पर निगरानी रखी जा सके. साथ ही जिला नियंतरण कक्ष स्थापित करने का भी निर्देश दिया. इस अवसर पर एसडीएम सुरेश प्रसाद, डीडीसी सतीश कुमार शर्मा, डीसीएलआर मो अतहर, उप निर्वाचन पदाधिकारी गुलाब लकड़ा मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement