जमुई : जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर मंझवे मोड़ के पास शुक्रवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में सात कांवरिया यात्री जख्मी हो गये. सदर अस्पताल में इलाजरत मोतिहारी जिला के पंडितपुर शेखपुरा गांव निवासी छोटू पासवान, राजेश कुमार, लोचन पंडित, पंकज कुमार सिंह, बबलू पासवान,
पुनीत महतो तथा अभिनव कुमार ने बताया कि हम लोग बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने को लेकर बस के द्वारा सुल्तानगंज जा रहे थे. तभी उक्त मोड़ के पास सड़क किनारे झुके पेड़ की डाल से जोरदार झटका लगा व हम लोग जख्मी हो गये. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां आवश्यक जांच के बाद चिकित्सक ने बेहतर चिकित्सा के लिए अभिनव कुमार को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं बाकी जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में ही किया जा रहा है.