सोनो(जमुई) : सोनो-झाझा मुख्य मार्ग पर कांवरियों से भरी बस पैलवाजन पुल के नीचे असंतुलित होकर गिर गयी. इसमें दर्जनों लोग घायल हो गये. देर रात एक महिला कांवरिये की मौत की पुष्टि हो पायी. हालांकि आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत की बात बतायी जा रही है. घटना स्थल दुरूह पहाड़ी क्षेत्र है और रात होने के कारण कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.
Advertisement
जमुई में कांवरिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
सोनो(जमुई) : सोनो-झाझा मुख्य मार्ग पर कांवरियों से भरी बस पैलवाजन पुल के नीचे असंतुलित होकर गिर गयी. इसमें दर्जनों लोग घायल हो गये. देर रात एक महिला कांवरिये की मौत की पुष्टि हो पायी. हालांकि आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत की बात बतायी जा रही है. घटना स्थल दुरूह पहाड़ी क्षेत्र है […]
राहत कार्य में भी स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि एक महिला कांवरिया की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना शनिवार की रात 10 बजे के बाद की बतायी जा रही है. सभी घायल कांवरिया गोपालगंज जिले के कटैया थाना क्षेत्र के हैं. गोपालगंज से मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले के कटैया अमवां कौलरही गांव से शुक्रवार को एक बस से देवघर के लिए रवाना हुए थे़.
देर रात हादसे की सूचना मिलने पर तीन बोलेरो से परिजन रवाना हुए़ मृतक महिला की पहचान गोपालगंज के अमामा निवासी 55 वर्षीय जगराती देवी के रूप में की गयी है. घटनास्थल पर भारी अफरा तफरी के बीच पुलिस व ग्रामीणों ने त्वरित करवाई करते हुए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां प्रारंभिक इलाज के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया. रेफर हुए कई लोगों की स्थिति नाजुक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement