31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जश्न-ए-आजादी को ले बनी रणनीति

जमुई : आगामी 15 अगस्त को होने वाले 70 वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिलाधिकारी डा कौशल किशोर की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अहले सुबह विभिन्न विद्यालय के […]

जमुई : आगामी 15 अगस्त को होने वाले 70 वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिलाधिकारी डा कौशल किशोर की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अहले सुबह विभिन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी.

इसके पश्चात मुख्य समारोह स्थल झंडोतोलन के पश्चात परेड की सलामी ली जायेगी और उसके पश्चात स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा. स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम के समापन के पश्चात कई जगहों पर झंडोतोलन किया जायेगा. दोपहर में महिला फुटबॉल मैच का आयोजन आक्सफोर्ड स्कूल के निदेशक की देखरेख में किया जायेगा.

संध्या में उप विकास आयुक्त की देखरेख में तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के सहयोग से विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस के दौरान विभिन्न खेल और अलग अलग विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी उमेश सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो शोएब, जिला भूअर्जन पदाधिकारी सुनील कुमार, एसडीओ सुरेश प्रसाद के अलावे दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें