मालामाल हो रहे हैें शराब तस्कर
Advertisement
चकाई के रास्ते हो रही है अवैध शराब की तस्करी
मालामाल हो रहे हैें शराब तस्कर चंद्रमंडीह : बिहार-झारखंड की सीमा रहने के कारण चकाई प्रखंड में सरकार द्वारा लगाये गये पूर्ण शराब बंदी का असर दिखता नजर नहीं आ रहा है़ धड़ल्ले से चकाई की रास्ते पास हो रहे शराब की तस्करी ने पुलिस प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है़ प्रखंड में झारखंड […]
चंद्रमंडीह : बिहार-झारखंड की सीमा रहने के कारण चकाई प्रखंड में सरकार द्वारा लगाये गये पूर्ण शराब बंदी का असर दिखता नजर नहीं आ रहा है़ धड़ल्ले से चकाई की रास्ते पास हो रहे शराब की तस्करी ने पुलिस प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है़ प्रखंड में झारखंड के गिरीडीह, बेंगाबाद, चतरो, जमुआ, देवघर, जसीडीह, खोरीपानन आदि जगहों से अवैध शराब कारोबारियों द्वारा बिना रोक टोक के चकाई के रास्ते से अवैध शराब की बड़ी खेप ले जाने में कामयाब हो रहे हैं.
मगर पुलिस प्रशासन के लिए इस धंधे पर अंकुश लगाना कड़ी चुनौती बन गयी है़ सूत्रों की मानें तो शराब कारोबारी मैनेज प्रक्रिया को अपनाकर धंधा में लिप्त हो कर मालोमाल हो रहे हैं. कुछ दिन पूर्व पुलिस के द्वारा क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाने का अच्छा परिणाम मिल रहा था. लेकिन इन दिनों पुलिसिया गतिविधि में आये ढील का लाभ कारोबारी उठा रहे हैं. सूत्रों की मानें को प्रखंड क्षेत्र के कई भाग में आज भी देशी शराब का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है.
चकाई में इन स्थानों पर बनाया जाता है शराब
चकाई थाना क्षेत्र के गोला चकाई, कियाजोरी, सरौन, झगरुडीह, अंबाटांड़, बेरवारी, बालागोजी, फरियताडीह, बकसीला, बिचकोड़वा सहित कई गांवों में यह धंधा फूल-फल रहा है़ चंद्रंमडीह थाना क्षेत्र के लेदवारा, पीपरा, चरघरा, बेला, सतसाला, मालदहडीह, पिपरापघार, धावाटांड, रामाटांड, चंद्रमंडीह, भिखनीटाड, करहीटांड़, माधोपुर ,नावाडीह सिल्फरी आदि गांवों में महुआ शराब का निर्माण धड़ल्ले से होता आ रहा है़
रोकथाम को लेकर जारी है कर्रवाई
इस बाबत चकाई थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद व चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु बताते हैं कि शराब की खरीद-बिक्री, सेवन और निर्माण पर रोकथाम लगाने को लेकर लगातार कार्रवाई की जाती है. इस दौरान शराब लदे कई वाहन को जब्त किया गया है. कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. चकाई में पूर्ण शराब बंदी का असर दिख रहा है़ किसी भी हाल में शराब कारोबारियों को बख्शा नहीं जायेगा़ सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement