31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ का डीइओ कार्यायल के समक्ष धरना

जमुई : अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ के सदस्यों ने उच्च न्यायालय व शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के आदेश की अनदेखी करने के विरोध में मंगलवार को डीइओ कार्यालय के समक्ष जिलाध्यक्ष बृजनंदन सिंह के नेतृत्व में धरना दिया. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों से जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि डीइओ की अध्यक्षता […]

जमुई : अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ के सदस्यों ने उच्च न्यायालय व शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के आदेश की अनदेखी करने के विरोध में मंगलवार को डीइओ कार्यालय के समक्ष जिलाध्यक्ष बृजनंदन सिंह के नेतृत्व में धरना दिया. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों से जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि डीइओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी के द्वारा कुल 185 अनुदेशक का नाम समायोजित करने अनुशंसा की गयी थी. लेकिन उस कमेटी ने क्रमांक 77 से लेकर 185 तक अनुदेशकों का समायोजन तत्काल स्थगित रखने का अनुरोध निदेशक जन शिक्षा को भेज दिया गया. जिसके कारण 109 अनुदेशक का समायोजन अधर में लटक गया है.

जिसके कारण विभाग के इस पक्षपात पूर्ण रवैया से क्षुब्ध अनुदेशकों ने आंदोलन का रुख अख्तियार किया है. उन्होंने कहा कि अगर जिला स्तरीय कमेटी के द्वारा तत्काल स्थगन आदेश पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो हमलोग विवश होकर विभाग के काम काज को ठप कर देगें. इस अवसर पर कृष्ण मोहन तिवारी, दुलारचंद निराला, विजय कुमार गुप्ता, मनोज शर्मा, मनोज कुमार अकेला, विपिन कुमार, उमेश कुमार, चंद्रशेखर सिंह, आनंदी प्रसाद मंडल, पंकज कुमार सिंह, रामचंद्र प्रसाद कुश्वाहा, शिव प्रिय राय, श्यामनंदन चौरसिया, सुधीर कुमार सिंह, अशोक कुमार राय, यमुना पासवान समेत अनुदेशक संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें