31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने नहीं की पुष्टि

बांका, गिरिडीह, देवघर आदि जिलों में भी था आतंक हुजूर! अब कुछ भी हो जाये, गांव नहीं लौटेंगे महिलाओं व बच्चाें के साथ बरहट थाने पहुंचे कुमरतरी के ग्रामीण गुरुवार की रात नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की कर दी थी हत्या प्रशासन हमलोग को जंगल से बाहर निकाले, नहीं तो जायेगी और जान बरहट (जमुई) […]

बांका, गिरिडीह, देवघर आदि जिलों में भी था आतंक

हुजूर! अब कुछ भी हो जाये, गांव नहीं लौटेंगे
महिलाओं व बच्चाें के साथ बरहट थाने पहुंचे कुमरतरी के ग्रामीण
गुरुवार की रात नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की कर दी थी हत्या
प्रशासन हमलोग को जंगल से बाहर निकाले, नहीं तो जायेगी और जान
बरहट (जमुई) : थाना क्षेत्र के कुमरतरी गांव के लोगों ने बरहट थाना पहुंच कर जान बचाने की गुहार लगायी है. महिलाओं व बच्चों के साथ शनिवार की दोपहर थाने पहुंचे लोगों ने पुलिस से साफ तौर पर कहा कि हमें जंगल से बाहर निकालो. अब हम लोग लौटकर अपने गांव कुमरतरी नहीं जायेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हमलोंगो के जानमाल की सुरक्षा नहीं मिलेगी, तब तक हमलोग गांव नहीं जायेंगे. बताते चलें कि गुरुवार की रात हथियार से लैस नक्सलियों ने गांव के तीन लोगों की हत्या पत्थर से कूच कर की थी. नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में जन अदालत लगाकर घटना को अंजाम दिया था.
ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस की गतिविधि क्षेत्र से हटते ही संदिग्ध लोगों का वहां आवागमन होने लगा है. इससे हमलोगों को जानमाल का खतरा सताने लगा है. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से भयाक्रांत कुमरतरी गांव के लोगों ने 24 घंटे बीत जाने के बाद लाचार और बेबस होकर गांव छोड़ने के लिए तैयार हो गये.
ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों को सरकार जंगल से बाहर निकाले. अब हम गांव वापस नहीं जायेंगे. लौटकर चले भी गये, तो कोई जिंदा नहीं बचेगा. शनिवार शाम तक कुमरतरी गांव में एक भी व्यक्ति नहीं था. पुलिस पदाधिकारी के समझाने का भी ग्रामीणों पर कोई असर नहीं दिखा. समाचार लिखे जाने तक तक ग्रामीण थाना परिसर में ही डटे थे. पुलिस निरीक्षक दलजीत झा ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या के बाबत वरीय अधिकारी को जानकारी उपलब्ध कराया गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें