ऑपरेशन त्रिनेत्र : पुलिस को बड़ी सफलता
Advertisement
पुलिस से मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर
ऑपरेशन त्रिनेत्र : पुलिस को बड़ी सफलता बरहट (जमुई) : बरहट थाना क्षेत्र के कुमारतरी-गुरमाहा जंगल में पुलिस से मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गये. इसके बाद पुलिस जवानों ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान जंगल से दो पुलिस रायफल, थ्री नट, नक्सली साहित्य, 150 पीस कारतूस, छह डेटोनेटर, एक ग्रेनेड, कपड़ा, बैग, आवश्यक […]
बरहट (जमुई) : बरहट थाना क्षेत्र के कुमारतरी-गुरमाहा जंगल में पुलिस से मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गये. इसके बाद पुलिस जवानों ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान जंगल से दो पुलिस रायफल, थ्री नट, नक्सली साहित्य, 150 पीस कारतूस, छह डेटोनेटर, एक ग्रेनेड, कपड़ा, बैग, आवश्यक दवाई, चार्जर लाइट, सेलोटेप आदि सामान बरामद किया गया. इस ऑपरेशन का नाम त्रिनेत्र रखा गया था. कार्रवाई में शामिल जवानों की संख्या 130 के करीब बतायी जा रही है.
जबकि, नक्सलियों की संख्या 50 के आसपास थी. सीआरपीएफ 131 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट सचिदानंद मिश्रा ने बताया कि शनिवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि कुमारतरी-गुरमाहा जंगल में नक्सलियों का जमावड़ा है. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नियत से नक्सली यहां जुटे हैं. इसी सूचना पर सीआरपीएफ, कोबरा व एसटीएफ के जवानों ने जंगल छापेमारी अभियान चलाया. कुमारतरी-गुरमाहा जंगल के पास पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की. करीब 45 मिनट की इस कार्रवाई में सैकड़ों राउंड गोलीबारी दोनों ओर से हुई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस जवानों ने दो नक्सली को मार गिराया. जबकि, इस दौरान पांच से अधिक नक्सली घायल भी हुए हैं, जिसे नक्सली दस्ता अपने कब्जे में लेकर भागने में सफल रहा है.
सीआरपीएफ 131 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट श्री मिश्रा ने बताया कि इस ऑपरेशन का नाम त्रिनेत्र रखा गया था. इसका नेतृत्व 131 कमांडेंट राकेश कुमार कर रहे थे और उनके साथ कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट प्रेम प्रताप सिंह, एसटीएफ जमुई, जिला के जवान भी शामिल थे. श्री मिश्रा ने कहा कि जवान करीब 130 की संख्या में थे, जबकि नक्सली करीब 50 की संख्या में थे. उन्होंने बताया कि इस अभियान में कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट सीपी तिवारी, रवि प्रकाश, वैभव श्रीवास्तव, नीलकमल ने अपने अपनी टीम से अच्छा योगदान दिया है. इस अभियान में लखीसराय एएसपी अभियान पवन कुमार ने भी सराहनीय योगदान किया है. ऑपरेशन के दौरान लखीसराय सीआरपीएफ कैंप नरोत्तमपुर के जवान अपने सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार व एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में कजरा थाना क्षेत्र एवं पीरीबाजार थाना क्षेत्र की ओर से नक्सलियों के खिलाफ घेराबंदी किये हुए थे़
राइफल, कारतूस सहित भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद
जवानों की संख्या 130, जबकि नक्सलियों की संख्या 50 थी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement