21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब जब्त, एक गिरफ्तार

चंद्रमंडीह : पुलिस की सक्रियता के कारण मंगलवार अहले सुबह चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर पटना मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक टबेरा कार से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया़ जानकारी के अनुसार मंगलवार अहले सुबह थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु अनि विद्यानंद प्रसाद बीएमपी जवानों के […]

चंद्रमंडीह : पुलिस की सक्रियता के कारण मंगलवार अहले सुबह चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर पटना मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक टबेरा कार से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया़ जानकारी के अनुसार मंगलवार अहले सुबह थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु अनि विद्यानंद प्रसाद बीएमपी जवानों के साथ बटिया जंगल के समीप पटना मोड़ पर वाहन जांच कर रहे थे़ इसी दौरान कार पर लदा अवैध शराब देवघर से शेखपुरा ले जाने के क्रम में पकड़ा गया़

जब्त शराब की कीमत लगभग साठ हजार है़ पुलिस ने वाहन जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है़ टबेरा कार के चालक सह मालिक पिंटु कुमार ग्राम कोसरा थाना एवं जिला शेखपुरा के रहने वाला बताया जाता है़ थाना में गहन पूछताछ के दौरान वाहन चालक सह मालिक पिंटु कुमार ने बताया कि हमारे बड़े भाई कैंशर बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें इलाज कराने के लिए शराब का काम कर रहे थे़ उन्होंने यह भी बताया कि एक पेटी पर हमको दो हजार रुपये का लाभ हो जाता था़ टबेरा कार भी मेरा ही है़ मौके पर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु, एसआइ सीपी महतो, विद्यानंद प्रसाद, एएसआइ हरेराम पासवान समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें