ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के आह्वान पर रेलकर्मियों ने पीडब्लूआइ कार्यालय में नारेबाजी की.
Advertisement
मांगों के समर्थन में किया प्रदर्शन
ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के आह्वान पर रेलकर्मियों ने पीडब्लूआइ कार्यालय में नारेबाजी की. झाझा : रेलवे कर्मचारी यूनियन के नेता व कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों के समर्थन में मंगलवार को पीडब्लूआइ कार्यालय में केंद्र की वेतन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के विरोध में नारे भी लगाये. […]
झाझा : रेलवे कर्मचारी यूनियन के नेता व कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों के समर्थन में मंगलवार को पीडब्लूआइ कार्यालय में केंद्र की वेतन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के विरोध में नारे भी लगाये. इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के शाखा सचिव मुरारी सिंह प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा कि आल इंडिया रेलवे फेडरेशन के आह्वान पर इसीआरकेयू सभी शाखा स्तर पर केन्द्र सरकार के मजदूर विरोधी नीति, आश्वासन के बाद भत्ता कमेटी के रिपोर्ट को लागू करने मे अनावश्यक विलंब व केंद्रीय कर्मियों को आवास भत्ता 10 प्रतिशत, 20 प्रतिशत, 30 प्रतिशत से किसी भी कीमत पर कटौती के खिलाफ शाखा स्तर पर पूरे हाजीपुर जोन में रेलकर्मी इसीआरकेयू के बैनर तले धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी युनियन भारत सरकार के कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ पूरे देश स्तर पर आॅल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आह्वान पर आंदोलन जारी रहेगा. मुरारी सिंह ने कहा की संगठन के शीर्ष नेता का कहना है कि भत्ता कमेटी के रिपोर्ट आने के बाद जानबूझ कर अनावश्यक विलम्ब कर रही है और भत्ता में कटौती, आवास भत्ता जो यूनियन की मांग के अनुसार 10 प्रतिशत, 20 प्रतिशत, 30 प्रतिशत मिलनी चाहिये. वह नहीं देने के बजाय केंद्र सरकार इसमे भी कटौती करने की साजिश कर रही है. इसलिए केंद्र सरकार के विरोध में हमलोग लगातार संघर्षरत रहेंगे. ताकि सरकार हमलोगों के मांग के विरोध में कोई निर्णय नहीं ले सके. मौके पर राजेश कुमार सिन्हा, राजीव कुमार रौशन, रणधीर कुमार, भारत भूषण, प्रमोद शर्मा समेत दर्जनों रेलवे कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement